Categories: Entertainment

शक्तिमान बनने के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार को लेकर मुकेश खन्ना ने जताई आपत्ति, जाने क्यों

आज के समय में टेलीविजन एंटरटेनमेंट का एक सबसे बड़ा जरिया है। इसे हर पीढ़ी का इंसान देखता है। और इस पर कई शो ऐसे आते हैं जो भले ही कितने पुराने क्यों ना हो जाए लेकिन लोग उन्हें देखना नहीं छोड़ते। वह बहुत ही प्रिय होते हैं। उन्हीं शोज में से एक शो शक्तिमान भी है। यह शो 90 के दशक का सबसे पसंदीदा शो रहा है।

आपको बता दें भारत के प्रतिष्ठित कलाकारों की बात करें तो उनमें शक्तिमान का नाम सबसे पहले आता है। शक्तिमान सुपर हीरो के तौर पर भारत का सबसे पहला सीरियल था। अब इसके किरदार को बड़े पर्दे पर भी लाने की तैयारी की जा रही है।

शक्तिमान बनने के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार को लेकर मुकेश खन्ना ने जताई आपत्ति, जाने क्योंशक्तिमान बनने के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार को लेकर मुकेश खन्ना ने जताई आपत्ति, जाने क्यों

आपको बता दें हाल ही में समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही जरूरी जानकारी दी है कि,  सोनी पिक्चर्स इस प्रोजेक्ट पर अभिनेता मुकेश खन्ना के साथ मिलकर काम कर रही है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

अब आप सभी के मन में एक सवाल तो उठ ही रहा होगा कि इस फिल्म के सुपर हीरो शक्तिमान की भूमिका आखिर कौन निभाएगा?  सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिली है,  इस रोल को निभाने की जिम्मेदारी बॉलीवुड के एक बड़े चेहरे को दी जाएगी।

जब से यह घोषणा हुई है कि फिल्म शक्तिमान बनने वाली है, उसी समय से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कि आखिर सुपर हीरो का किरदार कौन निभाएगा?

ऐसे में कई दिग्गज  अभिनेताओं के नाम सामने आ रहे हैं,  जिसमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन जैसे बड़े कलाकारों के नाम शामिल हैं।

हालांकि अब तक कुछ तय नहीं किया गया है कि कौन सा अभिनेता सुपर हीरो की भूमिका निभाएगा। लेकिन इतना तय है कि यह तीन बॉलीवुड के सितारे इस फिल्म में काम नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कौन है वह।

जब साल 2013 में फिल्म शक्तिमान के प्रमोशन के लिए मुकेश खन्ना ने शो के बारे में बात करते हुए अपने विचार रखे थे कि इस फिल्म के बनने के लिए अक्षय कुमार अजय देवगन और शाहरुख खान के नामों पर अभिनेता ने आपत्ति जताई थी।

आपको बता दे, उन्होंने फिल्म के लिए खुद ही कास्ट करने की बात कही थी  उन्होंने कहा था कि जैसे वह किरदार के लिए परफेक्ट मानते हैं वह उसे ही सुपर हीरो की भूमिका देंगे।

अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा था, ‘मैं अक्षय कुमार को शक्तिमान नहीं बना सकता, मैं अजय देवगन को शक्तिमान नहीं बनने दे सकता। वह अच्छे अभिनेता हैं। मैं शाहरुख खान को शक्तिमान की भूमिका करने की अनुमति भी नहीं दे सकता क्योंकि उनकी मेरे जैसी छवि नहीं है।”

इसके बाद जब अभिनेता से बॉलीवुड में ‘कृष’ और ‘रा.ओने’ जैसे अन्य सुपरहीरो के बारे में उनके विचार पूछे गए तो उन्होंने जवाब दिया, ‘कृष सुपरहीरो नहीं हैं। उसने अपने पिता को बचा लिया है, अब वह पूरी दुनिया को बचाकर सुपर हीरो बन सकता है। हालांकि ‘कृष 3’ में वह दुनिया को बचाते हुए नजर आए थे।

वहीं शाहरुख खान की फिल्म रा.वन पर मुकेश खन्ना ने कहा कि ”जरूर वह सुपरहीरो नहीं हैं। माफ कीजिए, शाहरुख को बुरा लग सकता है, लेकिन रा.वन सुपरहीरो नहीं है।”

मुकेश खन्ना द्वारा शक्तिमान टीचर जारी किया गया है जिसमें शक्तिमान की थोड़ी सी झलक देखने को मिली। उसमें शक्तिमान का सुनहरा सुरक्षा कवच, गंगा धार का चश्मा और बहुत गंभीर संगीत बैकग्राउंड में सुनाई देता है।

इस दौरान शहर में बड़ी-बड़ी इमारतें और उसमें पढ़ने वाली काली छाया भी नजर आती है।  टीचर देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

Kunal Bhati

Published by
Kunal Bhati

Recent Posts

Haryana के इस नगर के लोगों को मिलेगी उत्तराखंड के लिए सीधी ट्रेन, यहाँ जाने ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी 

प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…

1 hour ago

Haryana की सोनी ने तोड़ा एशिया का रिकॉर्ड, यहाँ जानें आख़िर कौन है यह सोनी 

इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…

1 hour ago

Haryana की कुछ ऐसी डरावनी जगह, जहां कर सकतें हैं आप एडवेंचर,जल्दी से यहां देखें लोकेशन 

अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…

1 hour ago

Faridabad वासियों को ज़रूर देखना चाहिए ये संग्रहालय, लोकेशन NCR के है बेहद पास

अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…

1 day ago

Haryana के लोग सस्ते में कर सकते हैं इन जगहों की यात्रा, जल्दी से यहां देखे लोकेशन  

अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो…

1 day ago

अब से Haryana के इन किसानों को भी मिलेगी पेंशन, बस करना होगा यह काम

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 day ago