फरीदाबाद में विरोध प्रदर्शन पर बैठे बर्खास्त पीटीआई टीचर ने सरकार द्वारा उठाए कदम को सराहते हुए सरकार के फैसले का सम्मान किया है। दरअसल विजिलेंस ब्यूरो ने 1983 पीटीआई टीचर मामले में तत्कालीन एचएसएससी चेयरमैन पर एफ आई आर दर्ज की है।
यही कारण है कि इस फैसले से पीटीआई टीचर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ कर रहे हैं।
इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे टीचर्स ने कहा कि अब लगता है कि सरकार सही दिशा में जा रही है क्योंकि सरकार द्वारा यह कदम उठाना दिखा रहा है कि जिन अधिकारियों की गलती थी
उन पर कार्रवाई से बर्खास्त पीटीआई टीचर को उम्मीद जागी है कि अब पीटीआई टीचर को कहीं जाकर इंसाफ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि गलत अधिकारियों पर कार्यवाही का अर्थ यही है कि अब पीटीआई टीचर को न्याय मिलेगा और सरकार अब उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
ग़ौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के हुड्डा सरकार में तत्कालीन चैयरमैन नंदनलाल पूनिया
व सदस्यों के खिलाफ पीटीआई भर्ती घोटाले की आशंका के चलते विजिलेंस ब्यूरो ने कल मुकद्दमा दर्ज किया है।