अभिनेत्री दिव्या भारती 90 के दशक की बहुत ही लोकप्रिय एक्ट्रेस थी। वह भले ही आज हमारे साथ नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि वह एक ऐसी अभिनेत्री थी जिनकी खूबसूरती और क्यूटनेस भरा चेहरा आज भी दर्शकों के दिल में जिंदा है। दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था। उन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अच्छा मुकाम हासिल किया था। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने काफी मेहनत की।
दिव्या के पिता का नाम ओमप्रकाश और माता का नाम मीता भारती है। उनके पिता भारती बीमा कंपनी में अफसर थे। दिव्या ने नौवीं क्लास तक पढ़ाई की। उसके बाद 14 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर मॉडलिंग शुरू कर दी।
आपको बता दे, अभिनेत्री दिव्या भारती जब स्कूल में पढ़ती थी, तब से ही निर्माता निर्देशक उन्हें फिल्मों में लेने के लिए तैयार थे। ऐसे में अभिनेत्री का इंटरेस्ट एक्टिंग की तरफ बढ़ गया।
अभिनेत्री ने भले ही अपनी पहचान बॉलीवुड में आकर बनाई हो, लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 1990 में तमिल फिल्म नीला पन्नाई से की थी। उस समय वह केवल 16 साल की थी। 1990 के दशक में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस भरे चेहरे के दम पर उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना दिया था।
कम उम्र की वजह से दिव्या को बॉलीवुड की गुड़िया कहा जाता था। अभिनेत्री ने बहुत ही जल्दी शोहरत और दौलत कमा ली थी। महज 19 साल की उम्र में वह सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई थी। दिव्या को पर्दे पर या सामने से जो एक बार देख लेता था, वे उनका दीवाना बन जाता था।
अभिनेत्री ने साल 1992 में फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें सनी देओल लीड एक्टर थे। इस फिल्म के गाने ‘सात समंदर’ को काफी पसंद किया गया और इसने दिव्या को पहचान दिलवाई। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिसमें शोला और शबनम, दीवाना, बलवान, दिल ही तो है, गीत और क्षत्रिय शामिल है। दिव्या ने अपने तीन साल के छोटे से करियर में करीब 20 फिल्में की थी।
आपको बता दे, 20 मई 1992 को दिव्या ने हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में साजिद नाडियाडवाला से शादी रचाई थी। शादी के समय दिव्या ने इस्लाम को कबूला और अपना नाम बदलकर सना रखा था।
सूत्रों के अनुसार, शादी के बाद अभिनेत्री अक्सर तनाव में रहती थी। जिस वजह से उन्होंने शराब भी पीनी शुरू कर दी थी। जिस रात उनकी मौत हुई वह शराब के नशे में थी।
5 अप्रैल 1993 को दिव्या फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति डॉ श्याम लुल्ला के साथ शराब पी रही थी। उन तीनों के अलावा घर में अभिनेत्री की मेड अमृता भी मौजूद थी। जानकारी के अनुसार दिव्या अपने लिविंग रूम की खिड़की पर बाहर की तरफ पैर करके बैठी थी।
दिव्या अचानक वहां से उठने की कोशिश कर रही थी और उसका हाथ फिसल गया और है पांचवीं मंजिल से सीधा नीचे आकर गिरी। नीता, श्याम और अमृता उन्हें लेकर कपूर अस्पताल पहुंचे लेकिन वह दिव्या को नहीं बचा सके।
कुछ ने इसे आत्महत्या बताया और कुछ ने साजिश। पर कुछ भी साबित नहीं हो सका। मुंबई पुलिस इस केस से जुड़ा हर फाइल बंद कर चुकी है। पुलिस ने यह मानकर केस को खत्म किया है, कि वह एक हादसा था।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…