गर्मी से बचने के लिए लोग बारिश की लगा रहे थे उम्मीद, लेकिन बारिश के साथ शहर में अाई ये मुसीबत

0
378

हरियाणा में मॉनसून दस्तक दे चुका है जिसका पता फरीदाबाद में बीते दिनों में बदलते मौसम को देखकर लग रहा है अब तक कई दिनों से हल्की फुल्की बारिश की बौछार से लोगों को तपती गर्मी से तो राहत देखने को मिल रही है लेकिन स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद की खस्ता हालत में लोगों के लिए मॉनसून राहत की बजाय समस्या बन गया है।

अक्सर जब भी फरीदाबाद शहर में हल्की-फुल्की भी बारिश देखने को मिलती है तो शहर में उचित जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण पूरा शहर जलमग्न दिखाई पड़ता है शहर के कॉलोनी से लेकर सेक्टर तक के सभी इलाके पूरी तरह से जलमग्न नजर आते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि शहर में किसी बाढ़ जैसी आपदा ने दस्तक दी हो।

गर्मी से बचने के लिए लोग बारिश की लगा रहे थे उम्मीद, लेकिन बारिश के साथ शहर में अाई ये मुसीबत

इसी के चलते जब 3 जुलाई को फरीदाबाद के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई तो पूरा फरीदाबाद जलमग्न नजर आया। मुख्यत सेक्टर 9 से लेकर सेक्टर 28 तक और ओल्ड फरीदाबाद के इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली जिसके बाद यह इलाके बुरी तरह से जल प्रभावित नजर आए।

सेक्टर 28 के कुछ इलाकों में लोगों के घरों में पानी भरने की समस्या सामने आई और लोग स्वयं बिना किसी सुविधा के घरों से पानी निकालते हुए नजर आए। वहीं सेक्टर 16 के साईं मंदिर रोड पर भी कई फीट तक सड़के पानी में डूबी हुई नजर आई।

गर्मी से बचने के लिए लोग बारिश की लगा रहे थे उम्मीद, लेकिन बारिश के साथ शहर में अाई ये मुसीबत

लेकिन कोई सुविधा ना होने के कारण लोग इस समस्या से जूझते रहे। जब संबंधित विभाग के कर्मचारियों की अगले दिन आंख खुली तो उनके द्वारा अगले दिन यहां पर जल निकासी के लिए मशीन भेजी गई।

यह हाल केवल शहर के कुछ इलाकों का नहीं है बल्कि फरीदाबाद की कॉलोनी, सेक्टर एवं गांव के इलाकों में भी बारिश के दिनों में यही हाल देखने को मिलता है। जिस पर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है।

गर्मी से बचने के लिए लोग बारिश की लगा रहे थे उम्मीद, लेकिन बारिश के साथ शहर में अाई ये मुसीबत

आवश्यकता है कि प्रशासन शहर की इस समस्या पर ध्यान दें और जल्द से जल्द इस समस्या का कोई समाधान निकालें जिससे मॉनसून लोगों के लिए राहत लेकर आए ना की समस्याओं का पिटारा।