न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
334

ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से बीते शुक्रवार 3 जुलाई को संदिग्ध हालत में एक महिला का शव बरामद हुआ है। महिला का शव जिस कमरे से बरामद हुआ है वह कमरा बाहर से बंद था। महिला के शव को देखकर पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक महिला का भाई कमरे पर पहुंचा तो उसने कमरे पर ताला लगा पाया और जब खिड़की से झांक कर उसने कमरे में देखने की कोशिश की तो अपनी बहन को धरती पर बेहोश पाकर वह दंग रह गया बाद में उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर महिला का शव बरामद किया।

न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

इस हत्या के मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी अर्जुन देव का कहना है कि महिला अपने भाई के साथ पति की मौत के बाद किसी व्यक्ति के साथ आपसी सहमति से इस इलाके में रह रही थी। इस मामले की सूचना पुलिस को मृतक महिला के भाई ने दी।

महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि वह शाम के समय सब्जी लेने बाजार गया था और जब वह वापस लौटा तो उसने कमरे का ताला बंद पाया और खिड़की से झांकने पर कमरे के अंदर अपनी बहन को बेहोश पाया।

न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

बाद में महिला के भाई द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर महिला का शव बरामद किया और जिस व्यक्ति के साथ महिला रहती थी उसे मौके से फरार पाया।

पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर उसे जिला नागरिक अस्पताल बादशाह खान में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अर्जुन देव ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है और जिस व्यक्ति के साथ वह रह रही थी उसी ने महिला की हत्या की है और मौके से फरार हो गया।

न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपित व्यक्ति की पहचान कर उसे ढूंढने में जुट गई है और जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगा और इस पूरे मामले को सुलझाया जा सकेगा। फिलहाल आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर पुलिस मामले की कार्यवाही कर रही है।