चीन का भारत के साथ भिड़ना अब महंगा पड़ गया है। गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए इसके बाद लोग चीनी सामान के का जमकर बहिष्कार कर रहे हैं।
#BoycottChina का मुहिम अब साफ असर दिखने लगा है देश के बड़े बड़े व्यवसाई भी इस मुहिम में अपना साथ दे रहे हैं। विभिन्न तरह के क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी JSW ग्रुप ने सीमा पर जारी विवाद के चलते चीन से करीब 40 करोड़ डॉलर करीब के आयात को अगले 24 महीने में समाप्त करने का फैसला किया है।
एमडी ने ट्वीट कर कर दी इस बात की जानकारी
JSW ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने ट्वीट कर कर इस बात की जानकारी दी, और कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए यही सबसे बड़ा हथियार है। 14 अरब डॉलर के कंपनी के मालिक सज्जन जिंदल है। यह कंपनी इस्पात, उर्जा सीमेंट आदि क्षेत्रों में व्यवसाय करती हैं।
चीन को होगा 40 करोड का नुकसान।
पार्थ जिंदल ने बताया कि JSW चीन के साथ करीब का 40 करोड़ डॉलर का आयात करती है लेकिन चीन के रवैए को देखते हुए हमने इसे बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने #boycottchina ट्वीट में लिखा है कि चीन के सैनिकों द्वारा हमारे जवानों पर आक्रमण किया गयाहमला आंखें खोलने वाला है और स्पष्ट कार्रवाई की जरूरत बताता है।
हम (JSW) चीन से सालाना 40 करोड़ डॉलर का शुद्ध आयात करते हैं। लेकिन अब हमने इसे अगले 24 महीने में शून्य पर लाने का फैसला किया है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुमान के मुताबिक कंपनी के इस्पात और ऊर्जा व्यवसाय के लिए 70 80% आयात किया जाता है। जिसमें मशीनरी और रखरखाव के उपकरण को शामिल किया जाता है।
Written by – Ankit Kunwar