Categories: Crime

होटल में मजे करेंगे बोलकर 63 साल के बुजुर्ग को स्कूटी पर ले गई हसीना, फिर हो गया यह बड़ा कांड

हनी ट्रैप यह शब्द आपने बहुत बार सुना होगा।  अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं, इससे लड़की अपने हुस्न के जाल में किसी भी पुरुष को फसाती है और फिर उससे पैसे लूट लेते हैं। इसमें कई बार वह उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करती हैं। हनी ट्रैप से जुड़ा एक और मामला गुजरात के वडोदरा में सामने आया है।

आपको बता दें, यह वारदात वडोदरा शहर के भायली इलाके में एक युवती ने एक बुजुर्ग को होटल जाकर मजे करने का लालच दिया। लेकिन उसके बाद उसने बुजुर्ग व्यक्ति को ब्लैकमेल किया और पैसे मांगे। इस काम में उस युक्ति की पूरी टीम शामिल थी। यह घटना 7 मार्च की बताई जा रही है।

आपको बताते हैं,  यहां दोपहर में अप्सरा टॉकीज के पास रहने वाले वृति राजपूत ने इलोरा पार्क के नजदीक रहने वाले किरण गढवी को अपना हुस्न का लालच दिया। उसने 63 साल के किरण भाई को होटल में उसके साथ मौज लेने का लालच दिया। अब किरण भाई इस युवती के जाल में फस गए।

यह युवती किरण भाई को हो अपनी एक्टिवा पर बैठाकर नीलांबर सर्कल के पास ले गई। जहां किरण भाई ने उसके साथ शारीरिक छेड़खानी करने शुरू की। इस बीच एक वाइट कलर की स्विफ्ट डिजायर से तीन व्यक्ति वहां पहुंच गए। वे दोनों को धमकाने लगे इनमें से एक शख्स ने किरण भाई से मारपीट कर उनसे ₹20000, उनका मोबाइल और कीमती चीजें चुरा ली।

इसके बाद भी उन लोगों की मांग खत्म नहीं हुई। उन्होंने किरण भाई से ₹100000 मांगे। जब किरण भाई ने देने से मना किया तो उन्होंने दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। वह लगभग डेढ़ घंटे किरण भाई को घुमाते रहे।  पुलिस से पकड़े जाने के डर से उन्हें सड़क पर ही छोड़ दिया।

इस घटना के बाद किरण भाई सीधा पुलिस के पास गए और उन्होंने पूरा मामला बताया। उन्होंने पुलिस को कार का नंबर भी बताया।  जिससे पुलिस की टीम ने आगे की जांच की तो पता चला कि वह कार फतेपुरा के अमूल रमेश शिक्रे की माता के नाम से रजिस्टर है।  इसके अलावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर युवती और अमोल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना से आप भी सीख लें और किसी लड़की के चक्कर में न पड़ें। वरना आपके साथ भी ऐसी कोई घटना हो सकती है। उम्मीद है की आप बात समझ गए होंगे।

Kunal Bhati

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago