फरीदाबाद में किसान क्रेडिट कार्ड पर चलाया गया जागरूकता अभियान

0
323

बल्लभगढ़: शुक्रवार को फरीदाबाद बल्लभगढ़ के पंचायत भवन में पशुपालक और किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं और बैंक ऋण संबंधी जानकारी दी गई।

इस जागरूकता अभियान की शुरुआत पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर नीलम आर्य, नोडल अधिकारी डॉक्टर रणवीर सिंह, उपमंडल अधिकारी पशुपालन और बैंक अधिकारी ए. मिश्रा ने की। इसमें उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले सभी लाभों की व्याख्या की।

फरीदाबाद में किसान क्रेडिट कार्ड पर चलाया गया जागरूकता अभियान

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड और कैसे किसान उठा सकते हैं इसका लाभ

  1. KCC यानी किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत को भारतीय किसानों को असंगठित क्षेत्र में मनी लेंडर्स द्वारा ली जाने वाली उच्च ब्याज दरों से बचाने के लिए लॉन्च किया गया था।
  2. इसके द्वारा किसान आवश्यकता पड़ने पर ऋण ले सकते हैं।
  3. इसके तहत पशुपालक भाई एक 1.60 हजार रुपये तक का पशुधन पर लोन ले सकते हैं। इसके लिए उनको संबंधित पशु अस्पताल में जाकर सभी आवश्यक कागजात लगाकर अपना आवेदन पत्र संबंधित पशु अस्पताल में जमा करवाना होगा।
  4. आवेदन करने वाले को अपनी दो फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य आईडी की फोटो एवं बैंक खाते की प्रति साथ में संलग्न करके पशुपालन विभाग में जमा करवानी होगी।
  5. इस कार्ड द्वारा किसान अधिकतम 3 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  6. इस लोन के लिए किसान बड़े-बड़े बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंकं मैं आवेदन कर सकते हैं।
फरीदाबाद में किसान क्रेडिट कार्ड पर चलाया गया जागरूकता अभियान

अधिकतर ऐसा होता है कि सरकार कई स्कीम्स और सुविधाएं लागू की करती हैं। लेकिन लोगों मे जागरूकता ना होने के कारण उन्हें इन स्कीम्स के बिल्कुल जानकारी नहीं होती। इसलिए जरूरी है कि आप प्रशासन द्वारा चलाई जाने वाली जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। कमेंट सेक्शन ए बताइए कि क्या किसान क्रेडिट कार्ड सभी किसानों के लिए लाभदायक रहेगा या नहीं?

Written by- Vikas Singh