कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत में लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ देश भर के सभी पर्यटन स्थल पर भी पर्यटकों के आने से रोक लगा दी गई थी। जिससे देशभर के सभी पर्यटन स्थल बीते 3 महीनों से भी अधिक समय से बंद पड़े थे।
लेकिन अब अनलॉक टू के प्रयासों पर कार्य करते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश के सात अजूबों में शामिल देश की धरोहर ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा केवल ताजमहल ही नहीं बल्कि कुतुब मीनार, लाल किला, जंतर मंतर इत्यादि सहित देश के सभी बड़े पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए नियमानुसार खोलने की इजाजत दे दी गई है।
जिसके चलते आगामी सोमवार यानी 6 जुलाई से सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा और पर्यटक सामान्य दिनों की भांति इन पर्यटन स्थलों पर आ जा सकेंगे। लेकिन उन्हें कुछ विशेष सावधानियों का ध्यान रखना होगा।
पर्यटन स्थलों को खोले जाने को लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 17 मार्च के बाद से देश भर के सभी पर्यटन स्थलों पर कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए पाबंदी लगा दी गई थी और तब से अब तक देशभर के लगभग सभी पर्यटन स्थलों पर ताला लगा हुआ है।
लेकिन स्थिति को काबू में होता हुआ देखकर अनलॉक 2 के प्रयासों पर कार्य करते हुए 6 जुलाई से सभी पर्यटन स्थलों को भी नियमानुसार खोलने की इजाजत दे दी गई है। पर्यटन स्थलों को खोलने के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन की इजाजत लेनी होगी।
इमारत खोलने को लेकर एएसआई द्वारा मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी। इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले सभी पर्यटकों को मास्क लगाने के साथ-साथ सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…