नींद की झपकी के कारण ट्रक को‌ ट्राले ने मारी टक्कर, करीब एक करोड़ से भी ज्यादा की शराब जलकर हुई राख

0
354
 नींद की झपकी के कारण ट्रक को‌ ट्राले ने मारी टक्कर, करीब एक करोड़ से भी ज्यादा की शराब जलकर हुई राख

नेशनल हाईवे तरावली शामगढ़ के बीच दो ट्रकों में हुई टक्कर के बाद करीब 1 करोड रुपए से ज्यादा की शराब जलकर राख हो गई। बता दे आंख से दोनों ट्रक भी जलकर स्वाहा हो गए बताया जा रहा है, कि नालागढ़ से दिल्ली की तरफ एक ट्रक में शराब ले जाई जा रही थी। लेकिन जैसे ही ट्रक चालक बलबीर शामगढ़ के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने पहले ड्राइवर में टक्कर मारी जिसके कारण उसके ट्रक को भी टक्कर लगने के बाद दोनों ट्रकों में भयंकर आग लग गई।

देखते ही देखते दोनों ट्रक आग से स्वाह हो गए ट्रक में लदी शराब भी आगजमी की भेंट चढ़ गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो लोगों की ओर और पुलिस प्रशासन की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन इससे पहले ही दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे एक ट्रक खाली बताया जा रहा था।‌ तो दूसरा ट्रक में करीब 1 करोड रुपए से ज्यादा की शराब भरी हुई थी जो जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।

नींद की झपकी के कारण ट्रक को‌ ट्राले ने मारी टक्कर, करीब एक करोड़ से भी ज्यादा की शराब जलकर हुई राख







नेशनल हाईवे के मुख्य मार्ग पर हुई घटना के बाद जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। पुलिस ने रास्ता डाइवर्ट करवा कर जाम में फंसे वाहनों को दूसरे रास्ते से निकलवाया। वही ट्रक मालिक नासिर चौधरी ने बताया कि नालागढ़ की तरफ से उनके ट्रक में एक करोड़ से ज्यादा की शराब दिल्ली ले जाई जा रही थी।

नींद की झपकी के कारण ट्रक को‌ ट्राले ने मारी टक्कर, करीब एक करोड़ से भी ज्यादा की शराब जलकर हुई राख

दूसरे ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मारी जिसके कारण उनका ट्रक भी चपेट में आ गया और आग लगने के कारण एक करोड़ से भी ज्यादा शराब जलकर राख हो गई। दोनों ट्रक चालकों की हालत ठीक बताई जा रही है और पुलिस प्रशासन मौके पर भी मौजूद थी। वही क्रेन की मदद से जलकर राख और ट्रक को साइड में हटवा करवाने की कोशिश जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ‌