हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, आज चुकाना होगा भारी बिजली बिल

0
543
 हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, आज चुकाना होगा भारी बिजली बिल

पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगने वाला है हरियाणा में 50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर ज्यादा बिल देना होगा। 0 से 150 यूनिट पर बिजली 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है। इस स्लैब में अब 2.50 के बजाय 2.75 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब बिल चुकाना होगा। हालांकि, अन्य स्लैब की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

हालांकि, सरकार ने टैरिफ में के बाकी स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. सरकार की ओर से की गई इस बढ़ोतरी से 150 यूनिट तक के बिल का खर्च 37.50 रुपए बढ़ जाएगा.

हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, आज चुकाना होगा भारी बिजली बिल

इस तरह होगा चार्ज
0 से पचास यूनिट पर : दो रुपये प्रति यूनिट
51 से 100 यूनिट पर : 2.50 रुपये प्रति यूनिट
0 से 150 यूनिट पर : 2.75 रुपये प्रति यूनिट। पहले ये 2.50 रुपये प्रति यूनिट था।
151 से 250 यूनिट पर : 5.25 रुपये प्रति यूनिट
251 से 500 यूनिट पर : 6.30 रुपये प्रति यूनिट
501 से अधिक यूनिट पर : 7.10 रुपये प्रति

हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, आज चुकाना होगा भारी बिजली बिल

गोशाला से दो रुपये प्रति यूनिट का शुल्क लिया जाएगा। गोशाला का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। प्रदेश सरकार गोशाला को सब्सिडी देती है। अगर सब्सिडी नहीं मिलती है तो घरेलू कनेक्शन की तरह यहां पर शुल्क वसूला जाएगा।

हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, आज चुकाना होगा भारी बिजली बिल

खेती के लिए सरकार किसानों को 10 पैसा प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करा रही है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उद्योगों और एग्रो इंडस्ट्रीज को भी पुरानी दरों पर बिजली मिलती रहेगी। गोशालाओं के लिए दो रुपये और बिजली वाले शव दाह गृहों को भी विशेष छूट देते हुए 2.75 रुपये प्रति यूनिट की दरें तय की गई हैं। प्रदेश में कुल 72.63 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। 31 जुलाई 2021 में 37 पैसे की छूट दी गई थी।