बड़कल विधानसभा स्थित मेट्रो रोड का, मरम्मत कार्य हुआ शुरू

0
326


फरीदाबाद : बड़कल विधानसभा क्षेत्र में स्थित मेट्रो रोड पिछले कुछ सालों से इसका काम अधूरा पड़ा है । सड़क का निर्माण मेट्रो चौक से लेकर आरके चौक था । इस सड़क के सुंदरीकरण के लिए पक्की सड़क तो बना दी गई लेकिन अभी तक इसके बीच बनने वाले डिवाइडर को अभी तक ठीक तरह से नहीं बनाया गया और ना ही पेड़ पौधे लगाए ।

बड़कल विधानसभा स्थित मेट्रो रोड का, मरम्मत कार्य हुआ शुरू


इसके अलावा सड़क के अंत में ठीक तरह से सड़क ना बनने कि वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था मगर अब ये परेशानी केवल कुछ दिन की रह गई क्योंकि जिस जगह सड़क पर बड़ा गड्ढा था अब उस जगह को नगर निगम द्वारा मरम्मत कि जा रही है ।


पिछले कुछ दिन पहले हुई बरसात से यहां काफी पन भर चुका था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शिकयत दर्ज कराई क्योंकि इस वजह से लोग इस गड्ढे में गिर भी सकते थे ।


इससे पहले कि दोबारा बारिश आए कर्मचारी यहां इस जगह को ठीक करने में जुट चुके है । इस जगह के बनने के बाद यह से वाहन लेकर आना जाना काफी हद तक सरल हो जाएगा ।