पहचान फरीदाबाद प्रत्येक सोमवार आपको सकारात्मक खबरें ही देता है हम चाहते है कि कम से कम एक दिन तो आप सभी को नेगेटिव न्यूज़ से छुटकारा मिल पाए ,,,,, हमारा फरीदाबाद कोरोना की चपेट में आ चुका हैं और लोग इससे डरे हुए है इसलिए यदि किसी को थोड़ी भी तकलीफ होती है वो सीधा अस्पताल का रुख करता है और लग जाता हैं टेस्ट की लाइन में ।
लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी और राहत का इंतजाम किया है अब कोरोना संदिग्धों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें अपनी रिपोर्ट लेने के लिए नागरिक अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। उनकी रिपोर्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी है और यह व्यवस्था आज से शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय से रिपोर्ट नहीं उपलब्ध करा पा रहा था। इससे संदिग्ध व्यक्ति अपनी रिपोर्ट खुद लेने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंच रहे थे। कोरोना संक्रमित के घर से अस्पताल पहुंचने तक कई लोग संपर्क में आते हैं और उनमें भी कोरोना के संक्रमण का भय रहता है।
इससे स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल ओटीपी से वेरीफाई करने के बाद संदिग्धों की रिपोर्ट एसएमएस से भेजने का फैसला किया है। संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ही संक्रमित को कोविड अस्पताल में भर्ती या होम आइसोलेशन में रखने का फैसला करेगी।
डॉ.रणदीप सिंह पूनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं स्वास्थ विभाग समय से रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करा रहा है और उन्हें खुद अपना रिपोर्ट लेने बीके अस्पताल चाहता हूं इसलिए अस्पताल परिसर में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है उसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब s.m.s. के जरिये रिपोर्ट देने की सुविधा शुरू करने की योजना है
स्वास्थ्य विभाग ने एसएमएस से रिपोर्ट उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है और सोमवार से शुरू भी हो जाएगा। यदि सोमवार को कुछ खामियां भी दिखती हैं, तो उसे ठीक किया जाएगा। यह निर्णय कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित के उद्देश्य से लिया गया है।