फराह खान का बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम है। वह बॉलीवुड की बहुत मशहूर कोरियोग्राफर निर्देशक है। उन्होंने अपने निर्देशन में, ‘ओम शांति ओम’, ‘मैं हूँ ना’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में बनाई थी और उनकी ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट हुई थी। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के गाने भी कोरियोग्राफ किए है। फराह खान ने शिरीष कुंदर के साथ शादी रचाई है और अब वह दो बेटियां और एक बेटा के पेरेंट्स है।
इन दोनो ने साल 2004 में शादी रचाई थी। आपको बता दे, इससे पहले उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। उसके बाद उन्होंने साउथ इंडियन रिती रिवाज से खूब मजे से शादी की थी। इसके बाद फराह खान और शिरीष ने निकाह भी किया।
बता दे, जब शिरीष ने फराह खान को प्रपोज किया था तो उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी और फराह खान की उम्र 32 साल की हो गई थी। ऐसे में इन दोनों की उम्र में बहुत फर्क था। लेकिन फिर भी यह दोनों पति-पत्नी बने और एक नई मिसाल पेश की।
बता दें, वर्तमान में फराह खान टीवी दुनिया का सबसे लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची जहां उन्होंने कई खुलासे किए। इन दिनों शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें फराह खान और अभिनेत्री रवीना टंडन शिरकत करती हुई नजर आ रही है। इसी बीच फराह खान कुछ ऐसा बोल देती है जिसके चलते वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
बता दे, जब शो के होस्ट ने कपिल शर्मा ने जब फराह खान से पूछा कि उनके पैर में चोट कैसे लगी? ऐसे में फराह ने मजेदार जवाब दिया कि जिसे सुनने के बाद वहां बैठे हर किसी की हंसी छूट पड़ी। इस दौरान फराह खान ने बताया कि, “हंसो मत। मैं अपने ही स्विमिंग पूल के स्टेप्स पर गिर गई। जबकि गिरना शिरीष को चाहिए था। मुझे स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर। मैं स्लिप हो गई तो मेरी दोनों बेटियां भागकर मेरी मदद करने आईं। लेकिन मेरा बेटा मुझसे पासवर्ड पूछ रहा था।”
इसके आगे उन्होंने कहा है कि, मैंने कहा- तेरी तो.. तू तो गया जायदाद से। फराह खान के मुंह से इस तरह की बातें सुन वहां बैठे सारे लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। बता दें, फराह अपने तीनों बच्चों को बहुत प्यार करती है और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर मस्तीभरी तस्वीरें शेयर करती रहती है।
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि फराह खान रवीना टंडन और कपिल शर्मा जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा फराह खान ने कई मौके पर कपिल शर्मा की खिंचाई भी की। वहीं रवीना टंडन टिप टिप बरसा पानी पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है।
इस शो में कपिल शर्मा के अलावा कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी जैसे कॉमेडियन ने भी अपनी लाजवाब कॉमेडी का तड़का लगाया और लोगों को हंसाया। वहीं अर्चना पूरन सिंह हर एपिसोड में अपनी हंसी का तड़का लगाती नजर आती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…