चाइनीज कंपनी इकोग्रीन के खिलाफ आम लोग भी उठा रहे हैं सोशल मीडिया पर आवाज़

0
339

फरीदाबाद शहर के निवासी और इको ग्रीन में काम कर चुकी है भूपेंद्र चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुस्सा जाहिर करते हुए चाइनीस कंपनी के खिलाफ कटाक्ष शब्दों में कहा है .

चाइनीज कंपनी इकोग्रीन के खिलाफ आम लोग भी उठा रहे हैं सोशल मीडिया पर आवाज़

नमस्कार फरीदाबाद बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है इको ग्रीन एक चाइना की कंपनी फरीदाबाद के अंदर जिससे कि पूरा फरीदाबाद नगर निगम बहुत खुश है और मैं धन्यवाद करता हूं नगर निगम के उन अधिकारियों का भी जो इनकी कार्य पर नजर रखते हैं क्या उनको यह नहीं दिखता की मेन रोड एनआईटी फरीदाबाद 5 नंबर मार्केट जोकि एक बहुत ही चलता हुआ रोड है जहां पर शहर का हर आदमी आता जाता है वहां पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है यह फोटो आज की है और और किसी का ध्यान नहीं है ऐसी ही फोटो रोजाना फरीदाबाद वालों को दिखाए जाएंगे चाइना की कंपनी इकोग्रीन के कार्य की जहां कूड़ा है जहां से उठने की जरूरत है वहां से उठ नहीं रहा तीसरे नंबर की फोटो के अंदर आप देखे तो मट्टी कीचड़ मलवा उठाया जा रहा है क्योंकि वह जरूरी है क्योंकि उसके अंदर वजन है और हजार रुपे टन के हिसाब से नगर निगम इनको वजन का देता है तो वह कूड़ा ना उठाकर वजन वाली चीज उठाना पसंद करते हैं और यह पैसा चाइना जाता है कैसे फरीदाबाद की जनता पर चाइना की तरफ से वार किया जा रहा है

चाइनीज कंपनी इकोग्रीन के खिलाफ आम लोग भी उठा रहे हैं सोशल मीडिया पर आवाज़

यदि देखा जाए तो नगर निगम फरीदाबाद की हालत बिहार होती जा रही है आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं । दूसरी तरफ इकोग्रीन चाइनीस कंपनी की वजह से शहर में भी चारों तरफ कूड़ा कचरा दिखाई दे रहा है लोगों की शिकायत यहीं देखने को मिलती है कि इको ग्रीन अपना कार्य बखूबी नहीं कर रहा है। अब देखना यह है कि आखिर क्यों इस कंपनी के खिलाफ शहर वासियों में गुस्सा भरा हुआ है यदि आपने हमारी इस खबर को यहां तक पढ़ते आए हैं तो एक बार अपना विचार भी जरूर साझा करें।