साड़ी पहन गोविन्दा के गाने पर लड़की ने मचाया धमाल, वीडियो हुई वायरल

The girl rocked the song of Govinda wearing a sari, the video went viral

0
4145
 साड़ी पहन गोविन्दा के गाने पर लड़की ने मचाया धमाल, वीडियो हुई वायरल

साड़ी पहन गोविन्दा के गाने पर लड़की ने मचाया धमाल, वीडियो हुई वायरल :- सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां पर आए थे हम इस तरह तरह के वीडियोस देखने को मिलते हैं, इस माध्यम से आम आदमी अपनी प्रतिभा के बल पर खास बन जाता हैl

अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वंदना राठौर नाम की डांसर तथा कोरियोग्राफर ने जबरदस्त डांस कर अपने फैंस के बीच अपनी जगह पक्की की हैl

साड़ी पहन गोविन्दा के गाने पर लड़की ने मचाया धमाल, वीडियो हुई वायरल
साड़ी पहन गोविन्दा के गाने पर लड़की ने मचाया धमाल, वीडियो हुई वायरल

गोविन्दा के गाने पर लड़की ने मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि वंदना राठौर नाम की एक डांसर तथा कोरियोग्राफर ने पिंक कलर की साड़ी पहन कर खुदगर्ज फिल्म का गाना

“ए से मीना से ना साकी से”

इंस्ट्रूमेंटल वर्जन पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है l वंदना के फेस एक्सप्रेशंस तथा स्टेप जोरदार है l उनका यह डांस देखकर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

देखिए वायरल वीडियो :-

वंदना राठौर के जबरदस्त डांस को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के अकाउंट इंस्टाग्राम के पेज Vandana -Rathore06 पर देख सकते हैं इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा वही 112 हजार लोगों ने पसंद भी किया इसी के संग काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक ही यूजर ने लिखा

”काफी जबरदस्त डांस है ”

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा

”नाइस”

इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हायर वाला ताली वाला तथा फायर वाला इमोजी बनाकर सेंड किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here