शादी में भैया-भाभी ने डांस से मचाया ऐसा धमाल, जिसे देखकर मेहमानों की सिट्टी-पिट्टी हो गयी गुम

0
1326
 शादी में भैया-भाभी ने डांस से मचाया ऐसा धमाल, जिसे देखकर मेहमानों की सिट्टी-पिट्टी हो गयी गुम

शादी में भैया-भाभी ने डांस से मचाया ऐसा धमाल, जिसे देखकर मेहमानों की सिट्टी-पिट्टी हो गयी गुम :- सोशल मीडिया पर अभी शादी के वीडियो छाए हुए हैं, हर कोई अपनों की शादी का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर रहा है, जिसमें कई तो शादी की रस्मों से जुड़े हुए हैं या फिर नाच गानों से, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के भाई और भाभी स्टेज पर जाकर जबरदस्त तहलका मचा रहे हैं।

यह वीडियो मेहंदी का है जिसमे भैया-भाभी ने डांस से मचाया ऐसा धमाल मचाया है जिससे मेहमानों की सिट्टी-पिट्टी गम सी हो गए है।

भैया-भाभी dance

और वीडियो में दिखाया गया है कि बॉलीवुड की मशहूर फिल्म “जिंदगी मिलेगी ना दोबारा “का पॉपुलर गाना “सेनोरिटा” बजना शुरू होता है। तभी स्टेज पर दूल्हे की भाभी आकर डांस करना शुरू करती है तथा जैसे ही गाने का शुरुआती स्पेनिश लाइन खत्म होता है। वैसे ही भैया भी स्टेज पर आ जाते हैं और अपनी पत्नी के साथ जबरदस्त डांस करना शुरू करते है।

शादी में भैया-भाभी ने बिखेरे हुश्न के जलवे

स्टेज के बैकग्राउंड में बिका मुबारक लिखा हुआ है,। ऐसा लगता है कि विका दूल्हा तथा दुल्हन के नाम का पहला लेटर है, जिसे हैशटेक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ सेकंड का यह वीडियो जिसमें भैया और भाभी ने जबरदस्त डांस किया है लोगों को काफी पसंद आ रहा है वह वाहवाही करते जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं।

देखते है वायरल वीडियो 

इस जबरदस्त डांस को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट happyfeetforu पर देख सकते हैं इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया। इस वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा गया है

” यह सिर्फ एक शुरुआत है “

इस जोड़ी ने जमकर धमाल किया है।वहीं इस वीडियो पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में भैया भाभी की जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए उनके डांस तथा खूबसूरती को सराहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here