फरीदाबाद के बाईपास रोड पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड का निर्माण कार्य तेजी से जारी है परन्तु इसके सामने बहुत सी बधायें आ रही हैं। जिले में कई जगहों पर अवैध कब्जे और पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन राह में रुकावट बने हुए हैं। बाईपास रोड पर सेक्टर-2 के पास सर्विस रोड निर्माण के बीच पानी के बूस्टिंग स्टेशन और ट्यूबवेल आ रहे हैं। इन्हें अभी तक हटाया नहीं गया। इससे काम में रुकावट आ रही है।
फरीदाबाद में कहीं ऐसे जगह हैं जहाँ बूस्टिंग स्टेशन और ट्यूबवेल की ज़रूरत है क्योंकि उस इलाके के लोग बाहर से पानी मंगवा कर काम चला रहे हैं। परन्तु यहाँ बूस्टिंग स्टेशन और ट्यूबवेल ही रुकावट का कारण देखने को मिल रहे हैं।यहां कई जगह अवैध कब्जे बने हुए हैं, जो एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के अलाइनमेंट में आ रहे हैं।
इसी तरह सेक्टर 8 व 9 के पास भी कुछ अतिक्रमण अभी बचा हुआ है, रोड के रास्ते में कुछ ट्यूबवेल भी लगे हुए हैं, जिन्हें अभी शिफ्ट नहीं किया गया है। रोड पर 8 से 10 पेट्रोल पंप व सीएनजी स्टेशन भी हैं, जिससे अभी शिफ्ट करना बाकी है। इसके लिए संबंधित विभाग भी इन्हें शिफ्ट करने व अतिक्रमण को हटाने के प्रयासों में लगे हुए हैं, लेकिन अगर जल्द ही यह काम पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में इन जगहों पर निर्माण की गति धीमी पड़ सकती है।
सीकरी बॉर्डर के एनएचएआई की ओर से एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से किया रहा है। हाईवे स्थित सीकरी फ्लाईओवर के दोनों तरफ पिलर्स खड़े कर दिए गए है। सड़क के दोनों ओर चढ़ाने के लिए सर्विस रोड के लिए मिट्टी बिछाई जा रही है। फ्लाईओवर के ऊपर पिलर्स पर रखने लिए गार्डर भी पहुंच गए है। इन्हें जल्द रखने का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद टीम सेक्टर-2 और 62. पहुंची। यहां अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ दो जेसीबी की सहायता से मिट्टी बिछाई जा रही है। दीवार खड़ी की जा रही है। इसके साथ ही कुछ जगह सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया ।
प्रशासन द्वारा काम को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु रास्ते में आ रहे अवैध कब्जे, बूस्टिंग स्टेशन और ट्यूबवेल जैसी रुकावटों के कारण इस निर्माण कार्य में बहुत विलम्भ हो रहा है। यदि समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो यह निर्माण कार्य वापस कछुए चाल पर आ जायेगा।