चिलचिलाती धूप और गर्मी के पास से बचने के लिए लोग बाहर ना निकल कर घर में आधुनिक यंत्रों का सहारा लेकर इस गर्मी से खुद को राहत देने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में अधिकतम बिजली की खपत के कारण बिल का मीटर तेजी से चल पड़ा है
ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आना लाजमी था पर अब हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को उक्त परेशानी से निजात देने का कार्य करा है
बता दें कि राज्य में अधिकांश बिजली उपभोक्ता अधिक बिलों के चलते सरकार से खासे नाराज हैं। लेकिन सरकार ने अब इस नाराजगी को दूर करने का फैसला कर लिया है। इसके तहत ही अब राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में कटौती के बाद सस्ती बिजली मिलने की उम्मीद जाग गई है।
तय हुई बिजली की नई रेट की सूची
बता दें कि राज्य सरकार के बिजली निगम ने अपने उपभोक्ताओं को दो रुपए सस्ती बिजली देने का निर्णय किया है। बिजली निगम के अनुसार 150 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को यह तोहफा मिला है।
यानि कि घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट खर्च करने वालों को अब साढे चार रुपए की बजाए ढाई रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से अपना बिल चुकाना होगा। जो उपभोक्ता 0 से लेकर 150 यूनिट खर्च करेंगे, उनका बिल ढाई रुपए प्रति यूनिट के रेट से ही आएगा।
जबकि पहले यह बिल साढ़े चार रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आता था, जोकि उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए काफी था। पंचकू ला मुख्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार उन घरेलू उपभोक्ताओं को इस निर्णय का लाभ मिलेगा, जोकि 150 यूनिट तक की खपत करते हैं।
इसी प्रकार से जो उपभोक्ता बहुत ही कम बिजली की खपत करते हैं, उन्हें भी बड़ा लाभ देने का निर्णय लिया गया है। यानि कि 0 से 50 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ता को दो रुपए यूनिट के हिसाब से बिल चुकाना होगा। उनका बिजली का बिल दो रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से ही आएगा। बता दें कि गांवों में रहने वाले लाखों लोगों को इस फैसले से लाभ मिलेगा। लेकिन यहां यह भी बता दें कि यदि 150 यूनिट से अधिक बिजली खर्च हुई तो फिर बिजली बिल का लाभ नहीं मिलेगा। यह बिल सामान्य बिजली बिल के हिसाब से ही भेजा जाएगा।
नया बिजली का बिल और नया तरीका
0 से 50 यूनिट का बिल रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आएगा। 51 से 150 यूनिट का बिल ढाई रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आएगा। 151 से 250 यूनिट का बिल प्रति यूनिट 5:25 पैसे की दर से आएगा। वहीं 251 से 500 यूनिट का बिजली बिल 6 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से आएगा। 501 से 800 यूनिट का बिजली बिल 7 रुपए 10 पैसे के हिसाब से भेजा जाएगा। 801 यूनिट से अधिक खर्च होने पर 7 रुपए 10 के हिसाब से फ्लैट बिल भेजा जाएगा।