हरियाणा बोर्ड 10वी के रिजल्ट की घोषणा, टॉपर के 100% नंबर, जानिए कैसे चेक करे रिजल्ट?

0
392

कोरोना वायरस के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई पर रोक लगा हुआ है और इसके चलते उनके रिजल्ट मे भी देरी हो रही है। आज हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने इसी रोक को हटा दिया है और कक्षा 10वी के बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है।

सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है। जो छात्र मार्च मे परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे बीएसईएच की वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर सकते है।

हरियाणा बोर्ड 10वी के रिजल्ट की घोषणा, टॉपर के 100% नंबर, जानिए कैसे चेक करे रिजल्ट?

कितने प्रतिशत बच्चे पास हुए है?

इस वर्ष 10वी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 3,37,691 थी और इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 64.59% रहा है। इस बार लड़कियों मे पास प्रतिशत 69.86% रहा है और लड़कों मे 60.27% रहा है। पूरे हरियाणा मे कुल 2,18,120 बच्चे पास हुए है और 87,070 बच्चे फैल भी हुए है और शेष कम्पार्टमेंट देंगे।

कुल 1,85,429 लड़को मे से 1,11,751 पास हुए है। कुल 1,52,262 लड़कियों मे से 1,06,369 पास हुई है।

प्राइवेट स्कूल का पास प्रतिशत सरकारी स्कूल से ज़्यादा ?

सरकारी विद्यालयों का कुल पास प्रतिशत 59.74% है वही प्राइवेट स्कूल का पास प्रतिशत 69.51% है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र मे पास प्रतिशत लग-भग बराबर ही है, जहां ग्रामीण क्षेत्रो मे कुल पास प्रतिशत 64.39% है वही शहरी क्षेत्रों मे पास प्रतिशत 65% हैं।

हरियाणा बोर्ड 10वी के रिजल्ट की घोषणा, टॉपर के 100% नंबर, जानिए कैसे चेक करे रिजल्ट?

इस वर्ष लड़कियों ने मारी बाज़ी

जी हाँ, इस वर्ष टॉपर्स की सूची मे किसी लड़के का नाम नही है , इस साल टॉप लिस्ट मे सिर्फ लडकिया ही दिखाई दे रही है। हिसार की ऋषिता , टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की एक कक्षा 10वी की छात्रा ने पूरे 100% स्कोर किए है और पूरे हरियाणा मे टॉप किया है जबकि पांच छात्रों ने 499 अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

अपना रिजल्ट चेक कैसे करे?


1) Bseh.org.in पर जाइए

2) परीक्षा रिजल्ट के लिए निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करे

3) अगली विंडो पर, ड्राप डाउन मेनू से पाठ्यक्रम का चयन करें

4) बीएसईएच कक्षा 10वी रोल नंबर डाले

5) सबमिट बटन चुने

6) अपना रिजल्ट देखिए

हरियाणा बोर्ड 10वी के रिजल्ट की घोषणा, टॉपर के 100% नंबर, जानिए कैसे चेक करे रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड 10वी और 12वी की परीक्षाए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी। बोर्ड ने 12वी की बची हुई परीक्षाए आयोजित कराने का फैसला लिया था तथा 10वी का रिजल्ट 19 मार्च तक हो चुकी परीक्षाओ के आधार पर ही जारी करने का फैसला लिया था।

Written by- Harsh Datt