अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR सहित फरीदाबाद में हो सकती है तेज बारिश

0
297

फरीदाबाद: भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण परेशान हो रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को कुछ शुक्रवार को राहत मिली। शुक्रवार 10 जुलाई को दिल्ली एनसीआर समेत फरीदाबाद में वज्रपात के साथ-साथ ठंडी हवाएं चलने लगी। इस कारण आज 11 जुलाई को भी पूरे दिन ठंडक बनी रही।

अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR सहित फरीदाबाद में हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग की एक नई रिपोर्ट के अनुसार यह खबर आ रही है कि अगले 2 घंटों में दिल्ली एनसीआर और फरीदाबाद समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। इसके साथ-साथ तेज आंधी और वज्रपात होने के भी आसार है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि वज्रपात के समय आप घर के अंदर ही रहे तथा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रयोग ना करें।

किन जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, गोहाना,
मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, अलीगढ़, नरोरा, सहसवान, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद, गन्नौर, बड़ौत, सोनीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मोदीनगर, बिजनौर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, बुलंदशहर और हाजीपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर अगले दो घंटे में बारिश होने की संभावना है।

अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR सहित फरीदाबाद में हो सकती है तेज बारिश

बुधवार दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन कल शुक्रवार की रात से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा यूपी में वज्रपात और तेज हवाओं के चलने के कारण तापमान में गिरावट देखा गया है। इस मौसम गर्मी से बेहाल लोगों को चैन की सांस लेने का समय मिला।

अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR सहित फरीदाबाद में हो सकती है तेज बारिश

साथी अभी-अभी मौसम विभाग की रिपोर्ट आई है कि अगले 2 दिन तक दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के अन्य जिलों में तेज बारिश होने के आसार है। इस समय वज्रपात और धूल भरी आंधी भी चल सकती है इसलिए कृपया अपने और अपने परिवार वालों का ध्यान रखें।

Written by -Vikas Singh