“बिजली बिजली” गाने पर लड़कों ने मिलकर किया जबरदस्त लवंडा डांस, पर नागिन डांस ने बिगाड़ दिया खेल

0
705
 “बिजली बिजली” गाने पर लड़कों ने मिलकर किया जबरदस्त लवंडा डांस, पर नागिन डांस ने बिगाड़ दिया खेल

आए दिन सोशल मीडिया पर ढेरों डांस विडियो देखने को मिलते हैं कुछ विडियो देखने में बहुत ही मजेदार होते है जिसे देखते ही लोगों का दिल खुश हो जाता है। आज कल सोशल मीडिया पर पंजाबी गाने का ट्रेन्ड चल रहा है, आय दिन पंजाबी के ढेरों नए नए गाने रिलीज होते रहते हैं और ट्रेंड मे चल रहे पंजाबी गाने पर सभी ज़ो-शोर से विडियो बना रहे है, लोगों को पंजाबी गाने सुनना और पंजाबी गाने पर विडियो बनाना दोनों ही बहुत पसंद आता है

अक्सर पंजाबी गाने सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते है, इस वक्त के ट्रेन्ड में चल रहा पंजाबी गाना “बिजली बिजली” लोगों को यह गाना बेहद मजेदार लग रहा है, इस गाने को “हार्डी संधु” ने अपने बेहद सुरीली आवाज में गाया है, आय दिन लोग अपने अलग अलग अंदाज में इस गाने पर विडियो बनाकर शेयर कर रहे है, हाल ही में आया यह विडियो जिसमें कुछ लड़के मिलकर इस पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

पंजाबी गाने पर लड़कों का डांस हो रहा वाइरल

आज कल सभी ट्रेंड मे चल रहे पंजाबी गाने पर विडियो बनाकर वाइरल हो रहे हैं, वाइरल हो रहे ढेरों विडियो में से यह एक विडियो भी है जिसमें कुछ लड़के मिलकर पंजाबी गाना “बिजली बिजली” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे है। इस विडियो में सभी लड़को ने एक ही जैसा टीशर्ट और जीन्स पहन रखा है, सभी अपने सर पर लाल रंग की पगड़ी बांधे हुए हैं और एक साथ मिलकर डांस फ्लोर पर गजब का डांस और पंजाबी मिक्स भांगडा कर रहे है

“बिजली बिजली” गाने पर लड़कों ने मिलकर किया जबरदस्त लवंडा डांस, पर नागिन डांस ने बिगाड़ दिया खेल

सभी लड़के एक दूसरे से मिलता हुआ डांस स्टैप कर रहे हैं, लडकों का एक एक डांस स्टैप बेहद दिलचस्प लग रहा है, इनके भांगडे पर तो लोगों का दिल फिदा हो रहा है, सभी साथ मिलकर इतना बेहतरीन डांस कर रहे है कि लोग इनके डांस को लगातार देखते ही रह जा रहे है, सभी को इनका यह डांस बेहद मनमोहक लग रहा है,

लोग इनके इस डांस विडियो को एक बार नहीं बार बार देखना पसंद कर रहे है। लड़के अपने मस्त अंदाज में मग्न हो कर बवाल भांगडा कर लोगों का दिल जीत रहे हैं, वहाँ मौजूद सभी लोग इनके भांगडे को देख कर जोरो सोरो से चिल्ला रहे हैं और इनके डांस से सभी बेहद खुश हो रहे हैं

लडकों को ऐसा पंजाबी भांगडा करते देख लोगों के मन मचल उठ रहे हैं सभी इनके भांगडे को देख अपना होश गवा रहे हैं, लड़को ने अपने खुशनुमा अंदाज में बेहद शानदार डांस कर लोगों का मन मोह लिया है और सभी को अपने डांस से आकर्षित कर लिया है, इनका यह डांस लोगों को बहुत ही अदभुत लग रहा है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की यह विडियो सोशल मीडिया पर “Folking Desi” नामक युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस विडियो पर 8 लाख से भी ज्यादा व्युज और 23 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। लोगों ने लडकों के इस भांगडा डांस को देख जम कर कमेंट किया है, सभी को इनका यह डांस विडियो बेहद प्यार भरा लग रहा है और सभी इनके डांस को देख अपना ढेरों मनोरंजन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here