अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी ने मनाया ‘आजादी का महापर्व’, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

0
768
 अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी ने मनाया ‘आजादी का महापर्व’, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर “अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी” (Independence day celebration by Arunabha Welfare Society) द्वारा आजादी के गर्व का महापर्व मनाया गया। सीनियर सिटीजन द्वारा ध्वजारोहण होने के बाद, RWA अध्यक्ष अम्बरीश त्यागी, सेक्टर-31, फरीदाबाद की ओर से वेलफेयर की संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वेलफेयर के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। उसके बाद बच्चों को मिठाई और पुरस्कार वितरित किया गया।

अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी ने मनाया 'आजादी का महापर्व', बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

इस अवसर पर ममता मित्तल ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया और उन्हे देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी ने मनाया 'आजादी का महापर्व', बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

वहीं सोसायटी द्वारा एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसमें देश के जाने माने कविगणों ने अपनी प्रस्तुति पेश की और अपने जोशीले कविताओं से सब श्रोताओं का मन जीत लिया ।

अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी ने मनाया 'आजादी का महापर्व', बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

शंभू भद्रा, सौरभ प्रभात, सरिता कुमार, राज कांता राज, भावना शर्मा ने अपने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं से सब में एक जोश भर दिया। जहां कार्यक्रम का आगाज बहुत ही शानदार रहा, वही शंभू भद्रा की कविता “मिलते जुलते रहा करो” ने सम्मेलन के अंत को भी यादगार बना दिया।

अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी ने मनाया 'आजादी का महापर्व', बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सभी आमंत्रित कवियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए जयवर्धन प्रताप सिंह और गीता गुप्ता को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here