चोरी की मोटसाइकिल लेकर घूमने वाले चोरों को फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

0
249

आज 13 जुलाई को डी.सी.पी क्राईम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच 85 की टीम ने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

चोरी की मोटसाइकिल लेकर घूमने वाले चोरों को फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव जटारी जिला अलीगढ उतर प्रदेश, रिकुं पुत्र शिवचरण निवासी गांव जटारी जिला अलीगढ उतर प्रदेश, अजय उर्फ भाटी पुत्र सुरेश निवासी गांव कुरसैली जिला हरदौई किरायेदार यादव कालोनी बलबगढ फरीदाबाद को थाना शहर बल्लबगढ के 2 मुकदमों में, थाना आदर्श नगर के 1 मुकदमें और थाना सदर बल्लबगढ के 2 मुकदमों में गिरफतार किया गया है।

आरोपियान सोनू व रिकूं को दिनांक 10.07.2020 को दोराने नाकाबन्दी सै0 17 पुल से शक कि बिनाह पर बिना नम्बर की मोटर साईकिल होडा साईन सहित गिरफतार किया था। आरोपियान मोटर साईकिल के कागजात मांगने पर कोई कागजात पेश नही कर सके थे आरोपियों की मोटर साईकिल कि डिग्गी से पुराना ईन्शोरेन्श किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पाये जाने पर मोटर साईकिल के ईन्जन व चैसिस नम्बर से मिलान किया गया ।

चोरी की मोटसाइकिल लेकर घूमने वाले चोरों को फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

पता चला कि उपरोक्त मोटरसाईकिल बारे मे मुकदमा न0 260 दिनांक 07.05.2019 धारा 457, 380 आई.पी.सी ,थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपीयान सेे पुछताछ करके गिरफतार किया गया।सोनू व रिंकू दोनो आरोपियों को दिनांक 11.07.2020 को पेश अदालत करके 2 दिन पुलिस पर लिया जिन्होने अपने साथी अजय उर्फ भाटी पुत्र सुरेश निवासी यादव कालोनी बलबगढ को अपने साथ वारदात में शामिल होने बारे बताया जिसको आरोपी सोनू व रिंकू की निशानदेही पर दिनांक 12.07.2020 को गिरफतार किया गया जिनसे चोरी के 5 उपरोक्त मुकदमें सुलझाये गये है।आरोपी अपने माता पिता और 4 भाई बहन के साथ रहता है।

आरोपी गान्जा का नशा करता है। जिसकी पूर्ती के लिए अपने गांव के सोनू व दोस्त अजय उर्फ भाटी व कुलदीप पगंल निवासी सुभाष कालोनी के साथ मिलकर घरों मे चोरी करने की वारदात को अंजाम देता लगा। आरोपी 2 बार नीमका जेल तथा एक बार अलीगढ जेल मे चोरी के मुकदमे मे जेल जा चुका है। आरोपी चोरी करके अपने गांव जटारी भाग जाता है जो आदतन चोर है।आरोपी रिंकू थाना शहर बल्लबगढ के मुकदमा नं0 391/2019 और मुकदमा नं0 267/2019 एवं थाना एस.जी.एम नगर के मुकदमा नं0 551/2016 में जेल जा चुका है।

चोरी की मोटसाइकिल लेकर घूमने वाले चोरों को फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

आरोपी अजय उर्फ भाटी अपने परिवार के साथ रहता है और नशे के ईन्जेकशन लेने आ आदी है नशे की पूर्ती के लिए अपने साथी कुलदीप उर्फ पंगल निवासी सुभाष कालोनी व रिकूं व सोनू के साथ मिलकर घरो की चोरी करता है तथा रेलवे स्टेशन पर जेबतराशी का भी काम करता है। यह एक आदतन चोर है।आरोपी अजय उर्फ भाटी चोरी के मुकदमों में करीब 3 बार नीमका जेल मे जा चुका है आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना सराय ख्वाजा में मुकदमा नं0 333/2017, थाना सैन्ट्रल में मुकदमा न0 74/2017 और मुकदमा नं0 451/2018, थाना शहर बल्लबगढ के मुकदमा नं0 470/2017, मुकदमा नं0 520/2018 और मुकदमा नं0 456/2018 के अलावा मुकदमा नं0 583/2018 थाना भौंडसी गुरूग्राम में दर्ज है।

आरोपी सोनू अपने माता पिता और 4 भाई बहन के साथ रहता है जो सभी भाई बहन शादीशुदा है सोनू गान्जा का नशा करता है जिसकी पूर्ती के लिए अपने गांव के रिकूं व दोस्त अजय उर्फ भाटी व कुलदीप पगंल के साथ मिलकर घर मे चोरी करता है जो एक बार लडाई झगडे के मुकदमा मे भौडली जेल मे जा चुका है आरोपी आदतन चोर है।आरोपियों से 1 बाईक, 2 सोन की अंगूठी, 2 सोने की चूडी, एक सोने का मंगलसूत्र, 41 हजार रू0 नकद, चांदी के 29 सिक्के, 3 जोडी पायल चांदी की, एक चांदी का गुच्छा, 1 एल.ई.डी टी.वी, 1 कैमरा सोनी डिजिटल बरामद किए है।

आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। PRO