शिकायत कर के परेशान जनता ग्रेटर फरीदाबाद के लोगो ने खुद भरे गड्ढे

0
479
 शिकायत कर के परेशान जनता ग्रेटर फरीदाबाद के लोगो ने खुद भरे गड्ढे


फरीदाबाद के निगम की हालत बद से बदतर होती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के काम ना करने के रवैए से ग्रेटर फरीदाबाद के लोग परेशान है लोगो ने पैसे इक्ट्ठा करके शनिवार खुद ही सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी। लोगों ने चंदीला चौक वाली सड़क के गड्डों को लाल मिट्टी से भर दिया गया है।

2 दिन तक लोगो ने भरे

शिकायत कर के परेशान जनता ग्रेटर फरीदाबाद के लोगो ने खुद भरे गड्ढे

शनिवार को सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक गड्ढों को भरा। और वही रविवार को भी काम जारी रहा। यहां के लोग सड़कों को सही करवाने की मांग से डेढ़ साल से परेशान है लोगो ने कहा कि लगता है कि यहां का नाम ग्रेटर नहीं गड्डों वाला फरीदाबाद होना चाहिए।

चंदा इक्ट्ठा कर भरे गड्ढे

ग्रेटर फरीदाबाद की 10 से ज्यादा सोसायटियों के लोग चंदीला चौक वाली सड़क का प्रयोग करते हैं। बीपीटीपी पुल से लेकर वर्ल्ड स्ट्रीट से होकर जाने वाली यह सड़क करीब दो से तीन किलोमीटर लंबी है। यह एडल डिवाइन कोर्ट पार्क फ्लोर टू डिस्कवरी सोसायटी, बीपीटीपी इंडिपेंडेंट फ्लोर से जुड़ती है। लोग बोले कि ये सड़क एफएमडीए के तहत आती है।

सीएम को किया ईमेल

शिकायत कर के परेशान जनता ग्रेटर फरीदाबाद के लोगो ने खुद भरे गड्ढे

करीब 6 माह से टूटी हुई है सड़क। इसको लेकर एफएमडीए के एसडीओ से 7 बार शिकायत की जा चुकी हैं। जिसके बावजूद भी कोई कार्य नहीं हुआ। सीएम और एचएसवीपी से ईमेल के जरिए भी सड़कों की शिकायत की। विधायक राजेश नागर, एफएमडीए, जनता दरबार में दिक्कत बताई और रिमाइंडर भी दिए पर कुछ नहीं हुआ।

एफएमडीए व एचएसवीपी के बीच फसी सड़क

वर्किंग कमिटी के सदस्य रमेश गुलिया ने बताया कि सड़क को लेकर सीएम तक से शिकायत कर चुके है। शिकायत के बाद सीएम ने एचएसवीपी को काम करने के कहा, लेकिन अफसरों ने बाद में बताया कि एफएमडीए इस सड़क का निर्माण करेगा। इन दोनों विभागों के चक्कर में सड़क सही नहीं हो रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here