हरियाणा में इस जगह जल्द बन ने जा रहा है एयरपोर्ट

0
619

हरियाणा वासियों को अब दिल्ली से नहीं अपने ही प्रदेश से हवाई जहाज पकड़ना होगा | हरियाली से भरा हुआ हरियाणा अपनी ज़मीन पर अब एयरपोर्ट बनवाने जा रहा है | नया एयरपोर्ट अबांला में बनाया जाएगा | प्रशासन ने घरेलू हवाई अड्डे के लिए जमीन की तलाश तेज कर दी है। अभी तक कई जगह का मुआयना किया जा चुका है ।

अभी जमीन का अंतिम प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ। डीसी अशोक शर्मा ने जल्द ही अंबाला के लोगों को ये सौगात देने की बात कही है। तब यहां से विमान दूसरे राज्यों के लिए सीधे उड़ान भर पाएंगे।

एयरपोर्ट

कोरोना महामारी के कारण चीन से विस्थापित हो कर प्रदेश में बहुत सी कंपनियां आने की फ़िराक में हैं | हरियाणा प्रगति की राह पर है | अंबाला व आसपास के जिलों के लोगों की सुविधा के लिए यहां घरेलू हवाई अड्डा बनाने की योजना पर काम हो रहा है।

एयरपोर्ट

केंद्र सरकार की ‘उड़ान टू योजना’ के तहत इस पर कार्रवाई हो रही है। पहले यहां जल्द फ्लाइट्स आरंभ करने की योजना थी। इसके लिए अस्थायी टर्मिनल बनाने का भी प्रस्ताव था। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अंदर बने रनवे का इस्तेमाल कर एक अलग से टर्मिनल बनाकर वहां से यात्रियों की सुरक्षा जांच कर उन्हें विमान तक ले जाने की योजना है।

एयरपोर्ट

महामारी ने बहुत से राज्यों को अनेकों सीख दी हैं | उद्योग-धंधे जो बंद पड़े थे वे चलने शुरू हो चुके है, अब जल्द ही उम्मीद है कि प्रदेश में हवाई जहाज भी चले |