फरीदाबाद में कुत्तों का आतंक, तीन साल की बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर

0
426
 फरीदाबाद में कुत्तों का आतंक, तीन साल की बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर

Faridabad: बल्लभगढ़ राजीव कॉलोनी में रविवार की देर रात को घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। आवरा कुत्तों ने बच्ची के चेहरे को बुरी तरह नोंच खाया। परिजनों ने बच्ची को गंभीर हालत में बी.के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए दिल्ली सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया।

दरअसल, घायल बच्ची का नाम खुशी है। वह सेक्टर- 25 की निवासी बताई जा रही है। फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची के पिता एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं, जिले में आवरा कुत्तों के काटने के मामले बढ़ने के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बीच जिला नागरिक अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन का स्टॉक खत्म होना, लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। हालांकि, संबंधित मामले को लेकर लोग नगर निगम अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन है।

आगमन सोसाइटी में बच्चे पर हमला
सोमवार को ग्रेटर फरीदाबाद की आगमन सोसायटी में आवारा कुत्ते ने सात वर्षीय बच्चे के नाक, मुंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर स्वजनो ने बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी मिल गई। बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे के नाक और मुंह पर चोट आई है। इस तरह का वाक्या सोसाइटी में पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले कई सोसायटियों में आवरा कुत्ते बच्चें और बुजुर्गों को अपना शिकार बना चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here