फरीदाबाद : आजकल के आधुनिक जीवन में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन बन चुका है जिस पर सिर्फ एक क्लिक से ही आप की चीजें और लोगों तक पहुंच जाती है । इसी कड़ी में अब फरीदाबाद जिले की पुलिस सोशल मीडिया पर सुचारू रूप से एक्टिव होने वाली है।
हालांकि इससे पहले भी फरीदाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर है । लेकिन आप सोशल मीडिया के माध्यम से फरीदाबाद पुलिस लोगों तक जागरूकता अभियान भी चला सकती है शहर में हो रही घटनाओं को सीधे रुप से लोगों तक पहुंचा सकती हैं।
इसके अलावा बताना चाहेंगे कि फरीदाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर अब फरीदाबाद पुलिस डिपार्टमेंट के नाम से दिखेगी । जिला प्रशासन का यह फैसला इस बात के मद्देनजर लिया गया है कि आजकल के आधुनिक जीवन में और भागदौड़ भरी जिंदगी में आमजन सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय दिखाई देते हैं इसीलिए अब सोशल मीडिया पर फरीदाबाद पुलिस प्रशासन अधिक से अधिक एक्टिव रहें और लोगों तक जरूरी सूचना, घटना और जागरूकता अभियान भी जरूर देगा ।
फरीदाबाद पुलिस डिपार्टमेंट में इस मामले के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि “Important Information:
We are transforming the official Twitter Account of the Faridabad Police Department to serve you better and improve community ties.
Stay tuned!
@police_haryana “
Important Information:
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) July 17, 2020
We are transforming the official Twitter Account of the Faridabad Police Department to serve you better and improve community ties.
Stay tuned!@police_haryana pic.twitter.com/2JXefwk0RU
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई और इस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सारे बातें बताई गई ।क्या रही बातें –
पेस सेमुख़ाितब हए, लोगो सेअचा बात-
ववहार,हिंसक अपरािधयो पर नके ल
और कोिवड नियंत्रण को बताया
फ़रीदाबाद किमशनरेट की पाथिमकता।
साथी पुिलसकिमरयो पर बोलेउनपर पूरा
विश्वास । उनेफ़ाइिटंग फिट रखनेऔर
उनके कलाण के लिए पूरी तरह से
समर्पित।
लोगो से अचेबतारव और अपरािधयो के िख़लाफ़ पभावी अिभयान
के लिए उनेपेिरत करना और सकम बनाए
रखना मेरा काम।
बोले, सिपाही हमारा सबसेबड़ा रैक।
सबसेकम तनखाह मेसबसेजादा िरस
लेतेहै, सबसेलमी डूटी देतेहै। उने
विकर ग ऑडरर मेरखना और उनका
कलाण अिधकारी वगरकी जिमेवारी।
सिकय अपरािधयो की धर-पकड़ के ज़िरए
अपराध नियंतण को बताया पुिलस की
कायरयोजना। बोले, सिकय अपरािधयो
की हर कदम पर मुिशलेबढ़ाएँ ग़े – जब वे
अपराध की सोच रहेहो, इसके लिए गैग
अगले एक महीनेनाजायज़ असला रखने
वाले, डग का धंधा करनेवाले, पीओ,
बेल और परोल जमरो के खिलाफ चलेगा
सघन अिभयान। सेकडो पेशेवर अपराधी
जाएँ गेजेल।
बोले, सौ मेनबेलोग अपनेकाम से
मतलब रखतेहै। उनेआशासन चािहए
कि जब भी उनेकोई लूटने-ठगने-कू टनेकी
बात करेतो पुिलस उनके लिए ढाल का
काम करेगी, उनकी सुनेगी।
युवाओ पर सकारातक पभाव रखनेवालो
सेगठजोड़ करेगे। उनकी पहचान कर ली
गई है। उनसेवीसी और मुलाक़ात के
ज़िरए संवाद जल शुर करेगे।
युवाओ को बरगलाने-भड़कानेवालो की
पहचान भी कर ली गई है। येसमाज के
दुशन है, विध-ववसा को ख़तरा है।
इनपर सारेक़ानून पढ़ देगे।
एसीपी धारणा फ़रीदाबाद पुिलस
किमशनरेट की पिबक रिलेशन
ऑिफ़सर होगी।
फरीदाबाद का पुलिस प्रशासन अब सोशल मीडिया पर और भी सक्रिय हो जाएगा सूत्रों के मुताबिक जागरूकता अभियान भी चलाए जा सकते हैं अब देखना यह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से फरीदाबाद पुलिस कैसे लोगों तक जरूरी सूचना और जागरूकता फैलाती है।