नीलम चौक से बीके चौक तक जाम होगा खत्म, एक और लेन बनाने को मिली हरी झंडी

0
632
 नीलम चौक से बीके चौक तक जाम होगा खत्म, एक और लेन बनाने को मिली हरी झंडी

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने नीलम चौक से बीके चौक तक भीड़ कम करने की तैयारी पूरी कर ली है। बीके से नीलम चौक तक एक लेन और बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मुख्यालय से लगभग 2.40 रुपये का बजट। करोड़ को हरी झंडी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नीलम पुल से बीके चौक तक अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है। इससे वाहन चालकों को कई बार दो मिनट का सफर 10 मिनट में पूरा करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एफएमडीए ने सड़क को जाम मुक्त करने का निर्णय लिया था। इसके लिए एफएमडीए ने 2.40 करोड़ रुपये का खाका तैयार किया था। इसका प्रस्ताव तैयार कर मार्च-अप्रैल में मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिल गई है। टेंडर की प्रक्रिया अगले माह तक पूरी कर ली जाएगी।

 

टेंडर अलॉट होने के 90 से 180 दिनों में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी

नीलम चौक से बीके चौक तक जाम होगा खत्म, एक और लेन बनाने को मिली हरी झंडी

बता दे कि टेंडर अलॉट होने के 90 से 180 दिनों में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। ज्ञात हो कि सड़क के दूसरी ओर की सड़क पहले से ही चौड़ी है, इसलिए पेट्रोल पंप की ओर जाने वाली लेन में कोई बदलाव नहीं होगा। नाले के ऊपर सड़क बनेगी। एफएमडीए के मुताबिक, पीएनबी और पोस्ट ऑफिस पहले ही नाले का निर्माण कर चुके हैं। एफएमडीए के मुताबिक यह नाला ठीक से नहीं बना है। नाले के ऊपर पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव था। इस पर करीब 2.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नीलम पुल से बीके चौक की ओर जाते समय पेट्रोल पंप के सामने का कट भी बंद हो सकता है। इसके लिए संबंधित विभाग से स्वीकृति ले ली गई है। सड़क के किनारे फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।

 

सुबह शाम लगता है जाम

नीलम चौक से बीके चौक तक जाम होगा खत्म, एक और लेन बनाने को मिली हरी झंडी

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, बीके चौक से रोजाना सुबह और शाम करीब 600 से ज्यादा साइकिल गुजरती हैं। वहीं, लोग मुख्य सड़क पर चलते हैं। जिससे यातायात धीमा हो जाता है। वहीं इस सड़क पर सुबह नौ बजे और शाम पांच बजे वाहनों का दबाव 10 गुना बढ़ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here