देसी कट्टा खरीदकर हवाबाजी करना पड़ा भारी फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को लिया शिकंजे में

0
355

अवैध हथियार पर अंकुश लगाते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र सोहन पाल निवासी आर्य नगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद बताया है।

देसी कट्टा खरीदकर हवाबाजी करना पड़ा भारी फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को लिया शिकंजे में

आरोपी ने हवाबाजी के चक्कर में यह हथियार अपने एक दोस्त जगतपाल से जो कि बल्लभगढ़ में कहीं किराए पर रहता है से खरीदा था। जगतपाल अपने आप को पीछे से कासगंज यूपी का बताता था। आरोपी मनोज ने जगतपाल से यह हथियार ₹3500 रुपए में खरीदा था।

क्राइम ब्रांच 48 ने आरोपी मनोज के खिलाफ थाना बल्लभगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। आरोपी से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता,
फरीदाबाद।