कोरोना महामारी ने देश, विदेश, प्रदेश सभी की अर्थव्यवस्था को ठप कर दिया है | प्रदेश में उद्योगिक गतिविधियां फिरसे शुरू हो गयी हैं | मनोहर लाल ने सहकारिता को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम से रिटेल सेंटर खोलने का फैसला किया है। प्रदेश में में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सहकारिता विभाग के तहत 2,000 मल्टी-ब्रांड खुदरा आउटलेट खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि गांवों व शहरों में सुपर बाजार की तर्ज पर रिटेल काउंटर खोले जाएंगे। इन काउंटर पर खाने-पीने की सस्ती व गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं मिलेंगी। इनमें हरियाणा के साथ हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब व राजस्थान में तैयार किए गए उत्पाद भी बेचे जा सकेंगे।
हरियाली से भरे हरियाणा में सहकारिता विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार ने इन रिटेल काउंटर को हरित ब्रांड के नाम से खोलने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 2000 मल्टी-ब्रांड खुदरा आउटलेट स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार के इस कदम से धीमे – धीमे ही, लेकिन अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ मिलेगा |
हरियाणा समेत बहुत से राज्यों के उत्पादों की बिक्री इन रिटेल स्टोर्स में की जा सकेगी | इन काउंटरों पर प्रदेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए ऐसे खाद्य पदार्थ रखे जाएंगे, जिनकी बाजार में पूरी डिमांड है। इनमें प्रमुख रूप से विभिन्न ब्रांड का दूध, कुल्फी, जूस, केक, बर्फी, घी, शहद, दही, सेब का जूस, सेब का सिरका, आचार सहित खाने-पीने की अन्य गुणवत्तापरक वस्तुएं व सीलबंद अन्य चीजें रखी जाएंगी। मनोहर लाल ने कहा कि सहकारी विभाग के माध्यम से हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज काॅर्पोरेशन के जरिए ये काउंटर खोले जाएंगे। इससे बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध होंगे।
महामारी के इस दौर में बहुत से लोगों की नौकरियां गयी हैं | ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी नौकरियां अभी दाव पर लगी हैं | जिस तरह से प्रदेश में वीटा या हैफेड के काउंटर हैं, उसी तर्ज पर यह खोले जाएंगे। कोई युवक इन काउंटर के लिए अपनी जमीन या जगह उपलब्ध कराएगा तो ठीक है, अन्यथा सरकार भी इन्हें अपनी जगह पर खोल सकती है। यदि किसी को अपनी जगह देनी है तो वह हरियाणा सरकार की वेबसाइट पार जाके जानकारी प्राप्त कर सकता है |