Faridabad शहर के प्रशासन की वजह से अपने ही घरों में कैद हुए लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

0
197
 Faridabad शहर के प्रशासन की वजह से अपने ही घरों में कैद हुए लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

फरीदाबाद के लोग आम दिनों में टूटी सड़कों से और बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से बहुत ही परेशान है। 2 दिन की बारिश ने ही फरीदाबाद के सेक्टरों और सोसाइटियों में पानी भर दिया है। बारिश का यह पानी सड़कों से अब लोगों के घरों में जा रहा है। जिस वजह से लोग अपने ही घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Faridabad शहर के प्रशासन की वजह से अपने ही घरों में कैद हुए लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय सबसे बुरे हालात आदर्श नगर, मुजेसर,सेक्टर-22, 23, नंगला एनक्लेव पार्ट 2, संजय कॉलोनी, डबुआ, जीन नगर, 60 फुट रोड, पर्वतीय कॉलोनी, सेक्टर-14, 15, सेक्टर-48, 49, NIT -5, पल्ला, तिलपत, लक्कड़पुर,शिव दुर्गा विहार, रोशन नगर के हैं।

Faridabad शहर के प्रशासन की वजह से अपने ही घरों में कैद हुए लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

जलभराव की इस समस्या को देखते हुए सेक्टर 39 दयालबाग सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए पदाधिकारी जी. पी. मिश्रा ने बताया कि,”बी ब्लॉक में B1 से B15 तक पानी काई के लिए कोई नाली नहीं है। जिस वजह से यह पानी सड़कों पर ही इक्कठा हो जाता हैं।”

इसी के साथ कन्फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के चेयरमैन NK गर्ग ने बताया कि,”नालों की सफाई का काम केवल पेपरों में ही हो रहा है। अधिकारी यदि गंभीर रहते तो आज इस बारिश में शहर की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। एसोसिएशन लंबे समय से नालों की सफाई की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here