स्वास्थ विभाग से मिली फरीदाबाद वासियों को बड़ी राहत , जाने नई मॉलिक्युलर लैब के लाभ

0
299

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण फरीदाबाद शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही नजर आ रहा है कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मॉलिक्यूलर लैब स्थापित करने की तैयारियां शुरू कर दी है।

शहर में संक्रमण जंगल की आग की तरह बस फैलता ही जा रहा है इसलिए कोरोना की जांच में भी रफ्तार बढ़ाना अति आवश्यक हो चुका है लेकिन इसके अलावा भी अनेक बीमारियां ऐसी है जो जानलेवा होती है जिनकी टेस्टिंग कराना भी बेहद जरूरी है इसीलिए मॉलिक्यूलर लैब में जांच की जाएगी इसमें कोरोना वायरस के साथ ही अन्य कई तरह से फंगस व वायरस से होने वाली बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकेगा।

स्वास्थ विभाग से मिली फरीदाबाद वासियों को बड़ी राहत , जाने नई मॉलिक्युलर लैब के लाभ

स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता मॉलिक्यूलर लैब को नागरिक अस्पताल बादशाह खान में स्थापित कराने की है लेकिन नागरिक अस्पताल में स्थान अभाव बताया जा रहा है यदि यह लैब नागरिक अस्पताल में स्थापित नहीं होती है तो पॉलीक्लिनिक सेक्टर 55 में बनाया जा सकता है स्वास्थ्य निदेशालय के रियल टाइम पोलिमरेज चेन रिएक्शन रटीपीसीआर मशीन सेट अप लगाने के लिए भेजा जा चुका है ।

स्वास्थ विभाग से मिली फरीदाबाद वासियों को बड़ी राहत , जाने नई मॉलिक्युलर लैब के लाभ

मौलिक्युलर लैब फिलहाल को रोना संदिग्धों के सैंपल की जांच के लिए इस्तेमाल की जाएगी कोरोना का प्रकोप नियंत्रण होने पर फंगस और बैक्टीरिया से संबंधित रोगों की रिपोर्ट मिल सकेगी।