बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी दिनों से पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अकसर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब सलमान खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें ट्रैक्टर चलाते और खेत जोतते हुए देखा जा सकता है।
इन दिनों सलमान खान को खेती करने का शौक चढ़ा है। पिछले कई दिनों से वह खेत पर काम करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कर रहे थे। भारी बारिश के बीच यह वीडियो शूट किया गया है। वीडियो साझा करते हुए सलमान ने लिखा है, ‘फार्मिंग‘।
सलमान खान कोरोना वायरस महामारी की वजह से मुंबई की भीड़भाड़ से दूर पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं। आए दिन सलमान अपने फॉर्म हाउस पर ऐसे काम करते रहते हैं जिसकी चारों तरफ चर्चा होने लगती है।
इन दिनों सलमान खान को खेती करने का शौक चढ़ा हुवा है। पिछले कई दिनों से वो खेत पर काम करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे । लेकिन इस बार सलमान ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए ट्रैक्टर के साथ एक वीडियो अपने फैंस के लिए साझा किया है।
सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें
सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है।
इससे पहले सलमान खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें मिट्टी में सना देखा जा सकता है।
तस्वीर में सलमान खान पूरी तरह से कीचड़ में लिपटे दिख रहे थे। इस तस्वीर को साझा करते हुए देश के किसानों के लिए खास कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘सभी किसानों का सम्मान।’
सलमान ने अपनी एक खेत में खड़े होकर तस्वीर भी ली
फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरने वाले अब पूरी तरह से किसान बन गए हैं।वहीं इसके अलावा सलमान ने अपनी एक खेत में खड़े होकर तस्वीर भी साझा की थी। इसमें वो खेत में रोपाई करते हुए नजर आ रहे थे।
इस फोटो से तो वह अपनी तरफ अपने प्रशंसकों का ध्यान खींच ही रहे थे। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा , ‘दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम… जय जवान जय किसान।’
Written by- Prashant K Sonni