आज हमारे देश के नौजवान प्रगति में इतना आगे बढ़ रहें है कि, बाकी देशों को पीछे छोड़ते जा रहें हैं। अब वो चाहे तरक्की में पीछे छोड़ना हो, पढ़ाई लिखाई में पीछे छोड़ना हो या फिर खेल कूद में, वे हर जगह अपने नाम और देश का झंडा फहराया रहें हैं।
अभी ठीक ऐसा ही अपने और देश के नाम का झंडा फरीदाबाद के रहने वाले मनीष नरवाल ने चीन देश के हागझू में लहराया है। दरअसल मनीष ने हाल ही में पैरा एशियन गेम्स में कई देशों के खिलाड़ियों को 10 मीटर की एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हरा कर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ये ब्रॉन्ज मेडल जीत के उन्होंने ना केवल अपना,अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि देश और ज़िले का भी नाम रोशन किया है।
उनकी इस जीत पर उनके पिता दिलबाग सिंह का कहना है कि,”खिलाड़ी के लिए प्रत्येक दिन एक जैसा नहीं होता। करियर में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। मंगलवार का दिन मनीष का नहीं था। मनीष से स्वर्ण पदक की पूरी उम्मीद थी और तैयारी के अनुरूप वह मुकाबले में शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहा था। लेकिन दो शॉट खराब होते ही वह पहले से तीसरे स्थान पर आ गया।”
बता दें कि उनके वापस लौटने पर उनका जोर शोर से स्वागत किया गया है। फिलहाल वह मायूस के बजाए पेरिस पैरालंपिक की तैयारियों में जुट गए है।