जिन लोगों को हिल स्टेशन घूमने का शौक है, उनके लिए ये खबर बड़ी ही खास है। क्योंकि अब से आपको देहरादून जाने के लिए दिल्ली से बस नहीं पकड़नी पड़ेगी। दरअसल हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो करीब 33 साल बाद शनिवार को बल्लभगढ़ से देहरादून के लिए रोडवेज की 2 AC बसे चला दी है। इन बसों के चलने के बाद से आप बिना किसी दिक्कत के फरीदाबाद से देहरादून जा सकेंगे।
बता दें कि इन बसों के चलने के बाद से यात्रियों की यात्रा बेहद सुगम और सस्ती होने वाली है। क्योंकि इन बसों की सीटें बेहद ही आरामदायक है। इसी के साथ बता दें कि यह बसे NIT बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली सराय काले खां, आनन्द विहार, UP के मुरादनगर, मेरठ, मुज्जफर नगर होते हुए देहरादून जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि रोडवेज ने साल 1990 में भी देहरादून के लिए रोडवेज बस चलाई थी, लेकिन बसों की कमी की वज़ह से वह बंद कर दी गई थी। लेकिन अब एक बार फ़िर से बस सेवा शुरू कर दी गई है।
इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा रोड़वेज के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया है कि,”यह बस बल्लभगढ़ से NIT फरीदाबाद होते हुए यूपी के विभिन्न शहरों से होते हुए देहरादून पहुंचेगी। यह रात को वहीं रुकेगी और अगले दिन सुबह सुबह साढ़े पांच बजे वापस बल्लभगढ़ के लिए चलेगी। इधर, एक अन्य बस अगले दिन सुबह देहरादून के लिए रवाना होगी।”