फरीदाबाद के बीके अस्पताल में लापरवाही साफ तौर से नजर आती है दरअसल सुरक्षा की दृष्टि से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बीके अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड में साफ तौर से लापरवाही देखी जा रही है।

जानकारी के लिए बता दे की जच्चा बच्चा वार्ड में नवजात शिशुओं तथा उनकी माता को रखा जाता है तथा यह वार्ड बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए तथा लोगों का इसमें आना-जाना बंद होना चाहिए परंतु बीके अस्पताल में ऐसा नहीं है और ना ही इस जच्चा बच्चा वार्ड के बाहर मुख्य दरवाजे पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नजर आता है ।

दरअसल इस वार्ड के अंदर महिलाओं के साथ आए पुरुष तीमारदार वहां घंटों बैठे नजर आते हैं। कई बार देखा गया है की खाली बेड देखकर जच्चा बच्चा वार्ड में पुरुष आराम करते नजर आते हैं यह न सिर्फ लापरवाही है बल्कि महिलाओं की निजता तथा नवजात शिशुओं की सुरक्षा पर भी बात आ जाती है।

इसके अलावा कई बार ऐसी भी घटना सामने आई है जहां पर नवजात बच्चों की चोरी देखी गई है इससे और भी खतरा बढ़ जाता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए तथा जल्द से जल्द मुख्य द्वार पर सिक्योरिटी गार्ड तथा जच्चा बच्चा वार्ड के अंदर सफाई कर नियम लागू कर देना चाहिए।



