राहगीरों पर चाकू से हमला कर फोन छीनने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

0
349

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने 2 महीने पहले हुई स्नैचिंग की वारदात में मूल रूप से गांव नवादा फरीदाबाद के रहने वाले तीन आरोपी राकेश पुत्र रामवीर, दीपक पुत्र सोहन पाल, आकाश पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि घटना 23 मई 2020 की है। बीपीटीपी एरिया में तीन आरोपियों ने नशा करने के बाद जब रुपए खत्म हो गए थे तो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपियों ने एक राहगीर से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया।

राहगीरों पर चाकू से हमला कर फोन छीनने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

वारदात के दौरान राहगीर के एतराज करने पर आरोपी चाकू से हमला कर फोन छीन कर फरार हो गए थे। थाना बीपीटीपी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश क्राइम ब्रांच सेंट्रल को दिए गए थे।

कल दिनांक 23 जुलाई को क्राइम ब्रांच सेंट्रल को सूचना मिली कि आरोपी तिगांव रोड पर है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल टीम तैयार कर आरोपियों को मुजेडी मोड़ तिगांव रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, बटन दार चाकू, छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।

एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी राकेश पुत्र रामवीर के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है इस मामले में आरोपी जेल जा चुका है। गिरफ्तार तीनों आरोपी आपस में गहरे दोस्त हैं और तीनों नशा करते हैं। आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।