भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 3 अगस्त काे मनाया जाना है। लौकडाउन का असर इस त्योहार पर भी दिख सकता है। लेकिन अपनी बहनों से दूर रह रहे भाइयों को डाक विभाग मात्र ₹10 में राखी किसी भी प्रदेश पहुंचाएगा।
डाक विभाग के अधिकारियों ने डाकघरों में एक अलग से राखी पहुंचाने के लिए काउंटर खोलने की तैयारी की है। डाक विभाग के इस नए नियम से बाहर उमड़ने वाली भीड़ कम हो सकती है।
हिसार डाक मंडल के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस नई पहल से डाक विभाग की ओर से रक्षाबंधन के पर्व पर भाई-बहन काे ताेहफा दिया गया है।
डाक मंडल के अधीक्षक का कहना है कि हमारा प्रयास है कि अबकी बार राखी पहुंचाने में लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसलिए उन्होंने एक जगह से दूसरी जगह पर मात्र ₹10 में रखे भिजवाने का इंतजाम किए हैं। इसके साथ-साथ आपको बता दो कि डाक विभाग द्वारा विदेशों में राखी भिजवाने के रेट अलग-अलग तय किए गए हैं।
इसके लिए डाक मंडल द्वारा लिफाफे का इंतजाम भी कर दिया गया है। डाकघरों में बढ़ती हुई भीड को देखते हुए एक काउंटर के बजाए दो काउंटर खोलने पर जोर दिया जा रहा है।
इसके लिए डाक मंडल द्वारा लिफाफे का इंतजाम भी कर दिया गया है। हिसार के साथ साथ फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी के डाकघरों में बढ़ती हुई भीड को देखते हुए एक काउंटर के बजाए दो काउंटर खोलने पर जोर दिया जा रहा है।
कोविड-19 के चलते हैं मास्क की डिलीवरी भी कर रहा है डाकघर
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए डाकघरों में सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लोगों को उचित रेट पर मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों को मास्क का प्रयोग और सेनिटाइजर करने के निर्देश दिए गए हैं।
Written by- Vikas Singh