राष्ट्रीय माता पिता दिवस’ के अवसर पर पौधा बैंक, द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में 501 तुलसी लगाए गए

0
370

राष्ट्रीय माता पिता दिवस’ के अवसर पर “पौधा बैंक” स्वामी विवेकानंद पार्क में 501 तुलसी लगाकर निधिवन स्थापित किया गया। बच्चों और युवाओं ने अपने माता-पिता के नाम से पौधा लगाकर पौधारोपण किया।

इस शुभ अवसर पर श्री यशपाल यादव, उपायुक्त फरीदाबाद ने निधिवन में पौधारोपण करने के उपरांत युवाओं और बच्चों के लिए अपना संदेश दिया। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि हमारे देश की संस्कृति ऐसी रही है जहां पर माता-पिता को भगवान के रूप में पूजा जाता है, परंतु पिछले कुछ समय में माता-पिता को तिरस्कृत किया जाना लगा।

राष्ट्रीय माता पिता दिवस' के अवसर पर पौधा बैंक, द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में 501 तुलसी लगाए गए

जिसका एक मुख्य कारण है कि हम अपनी संस्कृति को छोड़कर पाश्चात्य जीवन शैली को अपनाने लगे हैं। अब जरूरत है कि हम अपनी संस्कृति को पहचाने और अपने माता-पिता को पूर्ण आदर सम्मान प्रदान करें ‌। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में दक्ष फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की और कहा कि अब समय है कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी की नींव को मजबूत करना है और उनको यह संस्कार देने हैं कि वह अपने बुजुर्गों का खयाल रखें।

विशिष्ट अतिथि, श्री मंगलेश चौबे, सीजेएम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निधिवन में तुलसी लगाने के उपरांत पार्क में पौधारोपण कर के अपने संबोधन में दक्ष फाउंडेशन, टीम स्वामी विवेकानंद पार्क और टीम URWA स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए फरीदाबाद की जनता से अपील कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और स्वच्छ हवा में सासें लेने के लिए ज्यादा पौधारोपण की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय माता पिता दिवस' के अवसर पर पौधा बैंक, द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में 501 तुलसी लगाए गए

इसके साथ साथ हमें यह भी प्रण करना चाहिए कि जो पौधे हम लगा रहे हैं उनकी कम से कम 2 वर्ष तक देखभाल करें। पौधे लगाने का मकसद तभी सार्थक बनेगा, जब हम पौधारोपण करके उनकी सुरक्षा भी करें, ताकि वह पौधे वृक्ष बनकर हमें स्वच्छ हवा, फल-फूल प्रदान करें।

यह भी कहा कि आज के समय लोग एकल परिवार में रहने लगे हैं जिस कारण से बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें आवश्यकता है कि हम अपने बच्चों बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील बनाएं और अपने बुजुर्गों के लिए एक घर पर अच्छा माहौल बना कर रहे।

श्री विकास कुमार, सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने उपस्थित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का इस आपात स्थिति में जिला रेडक्रॉस सोसायटी और जिला प्रशासन का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय माता पिता दिवस' के अवसर पर पौधा बैंक, द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में 501 तुलसी लगाए गए

जो लोग कोरोना से पीड़ित थे और अब ठीक हो चुके हैं वह आगे बढ़कर प्लाज्मा डोनेट करें, ताकि जो लोग कोरोनावायरस के कारण ज्यादा गंभीर है वेंटिलेटर पर हैं उनकी जाने बचाई जा सके, क्योंकि ईश्वर ने यह शक्ति केवल उन्हीं को दी है जो कोरोनावायरस से लड़कर अब स्वस्थ होकर अब घर आ चुके हैं।

रविंद्र नाथ कंसल, प्रधान रोटरी क्लब फरीदाबाद स्मार्ट सिटी ने कहा कि हम दक्ष फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हैं और हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज हम इस पहल में दक्ष फाउंडेशन के साथ हैं और आगे भी इसी प्रकार दक्ष फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग करते रहेंगे।

टीम दक्ष फाउंडेशन ने उपस्थित सभी का हार्दिक अभिनंदन किया एवं सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। परवेश कंसल, निदेशक दक्ष फाउंडेशन ने कहा कि इस पहल को बगैर जन भागीदारी के शुरू नहीं किया जा सकता था, आप सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है।

राष्ट्रीय माता पिता दिवस' के अवसर पर पौधा बैंक, द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में 501 तुलसी लगाए गए

हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार से नेक और सामाजिक उत्थान के कार्यों में समाज का पूर्ण सहयोग दक्ष फाउंडेशन को मिलता रहेगा।

इस शुभ अवसर पर अशोक नेहरा प्रधान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-21A , अजयलाल मलिक, मोहन सिंह भाटिया प्रधान भाटिया रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल , ऋषि मलिक प्रधान यूनाइटेड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, अरुण गुप्ता, अंकुर शरण, अजय श्रीवास्तव प्रधान प्रोत्साहन मंच, सुनील कुमार जांगड़ा, आरपी हंस मौजूद रहे।