हरियाणा में VIP कल्चर की हुई वापसी, विधायकों की गाड़ियों को लगेगा यह खास झंडा

0
284

नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, सरकार ने VIP कल्चर खत्म करते हुए, मंत्रियों की गाड़ी से लालबत्ती हटवा दिया था, अब वह VIP कल्चर हरियाणा की भाजपा सरकार फिर से वापस लाने जा रही है।

लाल बत्ती हटने के बाद VIP कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी को जल्दी कोई पहचान नहीं सकता था, लेकिन अब इन गाड़ियों की पहचान दूर से ही हो जाएगी, और जल्द ही सभी मंत्रियों की गाड़ियों पर एक झंडी लगेगी और विधायकों की गाड़ियों पर भी एमएलए लिखी झंडी लगेगी। तो मंत्रियों को कुछ VIP ट्रीटमेंट में भी मिलने लग जाएगा।

हरियाणा में VIP कल्चर की हुई वापसी, विधायकों की गाड़ियों को लगेगा यह खास झंडा

विधायकों और मंत्रियों के इस झंडे का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है, और विधानसभा स्पीकर ने इसे मंजूरी भी दे दी है।जानकारी के अनुसार, मानसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर यह झड़ी लगा दी जाएगी।

विधायकों का अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर मिलता है, जो गाड़ी के शीशे पर लगा होता है, लेकिन इस पर जल्दी पुलिस या किसी व्यक्ति की नजर नहीं जाती, जिसके कारण कभी-कभार विधायकों की पुलिस से बहस हो जाती है, इसी समस्या को दूर करने के लिए इस नियम का प्रयोग किया जा रहा है।

हरियाणा में VIP कल्चर की हुई वापसी, विधायकों की गाड़ियों को लगेगा यह खास झंडा

विधायकों ने अपनी पहचान के लिए झंडे की मांग की थी,हम आपको जानकारी दे दे की पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी के आगे पदनाम की झंडी लगी रहती है।

Written by – Ankit Kunwar