गांव सोतई में विधायक नयनपाल रावत ने किया 25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया पृथला विधानसभा के गांव सोतई में आज विधायक नैनपाल रावत ने 25 लाख की लागत से की लागत से से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
यह सामुदायिक भवन गांव के बीचो बीच बनने बनने वाला है जिसका फायदा गांव के सभी जाति के लोगों को मिलेगा। इसके साथ साथ विधायक ने गांव के सरकारी स्कूल में फलदार पौधे लगाकर सभी को पौधे लगाने का संदेश दिया।
पृथला विधानसभा के सोतई गांव का है जहां पर आज सरपंच कुमरपाल रावत व विधायक नैनपाल रावत की मौजूदगी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। इसी दौरान विधायक नैनपाल रावत ने आने वाले समय में विकास कार्यों के लिए पैसा देने का आश्वासन दिया ।
विधायक ने कहा पृथला विधानसभा में विकास की गति दिन प्रतिदिन बढ़ती रहेगी। पृथला विधानसभा किन्हीं कारणों से विकास कार्य में पिछड़ गया था लेकिन अब पृथला विधानसभा में चहुमुखी विकास का समय आ गया है।
वहीं विधायक ने पौधे लगाकर लोगों को एक संदेश दिया पौधे ही जीवन है अपने जीवन में पेड़ लगाएं और उन्हें पालने पर वचनबद्ध रहे। विधायक नैनपाल रावत ने दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार है
सरकार है है खुद ही क्राइम कराती थी और खुद ही उनके संरक्षक बनकर उन्हें बचाने का काम करते थे थे थे मनोहर सरकार में क्राइम ग्राफ बहुत घटा है