दिन रात काम करने वाले पुलिस कर्मी है हमारे रियल लाइफ हीरोज़ ।

0
467
 दिन रात काम करने वाले पुलिस कर्मी है हमारे रियल लाइफ हीरोज़ ।

कोरोना वायरस में अपनी जान की परवाह न करके बेबाक अपना कर्तव्य निभाते पुलिस कर्मियों को धन्यवाद करने के लिए नंगला मण्डल पर्वतीया कॉलोनी चौकी पहुंचा। इस कोरोना से लड़ने वाली जंग में पुलिस कर्मियों ने अपनी जान कि परवाह न करके बेबाक अपना कर्तव्य निभा रहे है।

इसलिए पुलिस कर्मियों को धन्यवाद करने के लिए नंगला मण्डल पर्वतीया कॉलोनी चौकी पहुंचा। इस कोरोना से लड़ने वाली जंग में पुलिस कर्मियों द्वारा एहम योगदान दिया जा रहा है । फूलों द्वारा कॉलोनी में तैनात पुलिस कर्मियों पर फूल बरसा कर सम्मान किया ।

इस मुश्किल घड़ी में राष्ट्र के रक्षक देश में महामारी को फैलने से रोकने के लिए ना तो दिन देखते हैं और ना ही रात बस निरंतर अपना कर्तव्य पूरा करने की चाह रखते हुए काम करते हैं। इसलिए यह लोग हमारे द्वारा सम्मानित होने योग्य है।

दिन रात काम करने वाले पुलिस कर्मी है हमारे रियल लाइफ हीरोज़ ।

इस दौरान चौकी को रंग बिरंगे
गुब्बारों से भव्य रूप देकर आकर्षक सजाया हुआ था ।हमारे घर में सुकून और चैन की नींद के लिए हम इन पुलिस कर्मियों। के कर्जदार रहेंगे।

इस दौरान मंडल के प्रधान प्रेम सिंह नैन , बाबूलाल जी , अहोक अग्रवाल,लाल रमेश चंद, मोहन गोयल , बबलू गर्ग , जीतू सिंगला ,सौरव अग्रवाल , सोनू , बॉबी गोयल , बाबू नैन एवं आदर्श व्यापार मंडल मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here