जिम खोलने की इजाजत से जिम संचालकों में दौड़ी खुशी की लहर, दिल खोलकर किया सरकार के फैसले का स्वागत

0
230

कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। वहीं दूसरी और राहत भरी बात यह है कि अब इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोग भी तेजी से ठीक हो रहे हैं।

यही कारण है कि 31 जुलाई से शुरू होने वाले अनलॉक-3 की रियायतों में जिम को भी शामिल किया गया है। इसका अर्थ यह है कि अब जो जिम लगभग 4 महीने से बंद पड़े धूल फांक रहे थे उन्हें दोबारा खोल दिया जाएगा।

जिम खोलने की इजाजत से जिम संचालकों में दौड़ी खुशी की लहर, दिल खोलकर किया सरकार के फैसले का स्वागत

केंद्र सरकार ने जारी की गई गाइडलाइन में जिम को भी खोलने की इजाजत दी है, साथ ही जिम कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी तरह सावधानी बरते जाने की सख्त हिदायत दी है।

सरकार द्वारा दी गई अनुमति के बाद जिम संचालकों के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है।

जिम खोलने की इजाजत से जिम संचालकों में दौड़ी खुशी की लहर, दिल खोलकर किया सरकार के फैसले का स्वागत

जिम चालकों को आशा की किरण दिखाई दी है कि अब उनका जीवन भी पहले की तरह सामान्य रूप के सकेगा। दरअसल कुछ दिन संचालक ऐसे भी है जो जिम के लिए लिए गए रूम इत्यादि के रेंट भी भरते थे।

परंतु 4 महीने से ज्यादा समय होने के बावजूद जिम को बंद रखने के आदेश के कारण उनकी आजीविका का कोई साधन निकल के नहीं आ रहा था।

जिम खोलने की इजाजत से जिम संचालकों में दौड़ी खुशी की लहर, दिल खोलकर किया सरकार के फैसले का स्वागत

ऐसे में जिम संचालकों द्वारा दिए जाने वाले किराए के लिए मकान मालिकों ने जीना मुहाल कर दिया था। ऐसे में जब संचालक असमंजस में थे कि उनके पास आजीविका का कोई जरिया नहीं है

और ऐसे में वह किराया भी कहां से दे पाएंगे। हम सरकार ने कुछ विशेष सावधानियां बरतने की हिदायत देते हुए जिम को खोलने की इजाजत दी है।

जिम खोलने की इजाजत से जिम संचालकों में दौड़ी खुशी की लहर, दिल खोलकर किया सरकार के फैसले का स्वागत

जिसके बाद जिम संचालकों में खुशी की लहर दौड़ी है। सरकार के फैसले का स्वागत किया है और उन्होंने कहा है कि सरकार ने अगर उनके हितों के लिए इतना किया है तो वह भी सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का बखूबी पालन करेंगे।

ऐसे में जिम जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना फेस मास्क पहनना और जिम संचालकों द्वारा समय-समय पर जिम में इस्तेमाल की जाने वाली सभी उपकरणों का सेंटाइज करना अनिवार्य होगा।