प्याली चौक पर मैट्रो लाने के लिए हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा व अन्य लोगो ने करी बैठक

0
282

प्याली चौक पर मैट्रो लाने की मुहिम के अन्तर्गत आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के मौजिज लोगों की एक आपातकालीन बैठक जवाहर कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान रामजुनेजा ने की जबकि बैठक का संचालन पर्वतीय कालोनी मार्किट एसो. के प्रधान राममेहर, डबुआ कालोनी मार्किट एसो. के प्रधान कमल भड़ाना ने की।

प्याली चौक पर मैट्रो लाने के लिए हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा व अन्य लोगो ने करी बैठक

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए रामजुनेजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा, विधायक नीरज शर्मा तथा विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा से मांग करते हुए कहा कि फरीदाबाद से गुडग़ांव प्रस्तावित मैट्रो लाईन का निर्माण प्याली चौक होते हुए किया जाए,

ताकि प्याली चौक स्टेशन बनने से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, कपड़ा कालोनी, पर्वतीय कालोनी, सुंदर कालोनी, नंगला एनक्लेव पार्ट वन, टू सहित अन्य कालोनियों व बडख़ल विधानसभा क्षेत्र एन.एच.एक व दो नम्बर, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की न्यू जनता कालोनी, सुभाष कालोनी, राजीव कालोनी, संजय कालोनी आदि क्षेत्रों के लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी।

प्याली चौक पर मैट्रो लाने के लिए हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा व अन्य लोगो ने करी बैठक

श्री जुनेजा ने कहा कि प्याली चौक पर मैट्रो स्टेशन निर्माण होने से एक तो वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी साथ ही लोगों को धन व समय दोनों की बचत होगी। साथ ही इस रूट पर अधिक से अधिक सवारी ट्रेन को मिलेगी।साथ ही सरकार के करोड़ों रूपए की बचत होगी वह अलग से।

इस मौके पर आए हुए सभी मौजिज लोगों ने एकमत होकर कहा कि वह प्याली चौक पर मैट्रो स्टेशन बनवाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर जल्द मुख्यमंत्री मनोहरलाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा, विधायक नीरज शर्मा तथा विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपेगें।

प्याली चौक पर मैट्रो लाने के लिए हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा व अन्य लोगो ने करी बैठक

इस अवसर पर बैठक में अन्य के अलावा नंगला रोड़ से सुभाष शर्मा, पंजाबी कालोनी बन्नू बिरादरी से सुन्दरलाल चुग, जय क्षत्रपाल, जे.के.गोयल, कन्हैया गुप्ता, सर्वेश, नरेन्द्र सेठी, देवीलाल, राजा भईया, सुरेन्द्र उर्फ सूरी, शिवजी, दीपक अदलक्खा सहित सैकड़ों व्यापारी व आम जनमानस मौजूद थे।