कोरोना संक्रमित लोगों ने ऑनलाइन राखियां कलाई पर बंधवाई और ऑनलाइन बहनों को शगुन दिया ।

0
357

कोरोना वायरस की चपेट में आए पुरुष इस साल अपनी बहनों से अपनी कलाई पर प्यार का धागा बनवाने में और सफल रहे क्योंकि एक भाई की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी बहन की रक्षा करें।

लेकिन इस महामारी की वजह से इस साल बहन की रक्षा बहन से ना मिलकर ही होगी। कोरोना वायरस जैसी बीमारी किसी को देखकर नहीं होती यह सिर्फ संक्रमण के शिकार लोगों को होती है।

कोरोना संक्रमित लोगों ने ऑनलाइन राखियां कलाई पर बंधवाई और ऑनलाइन बहनों को शगुन दिया ।

इसके अलावा यदि बात करें तो जो महिलाएं कोरोना संक्रमित हैं वह अपने भाइयों को राखी बांध नहीं पाई लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि कोरोना से पीड़ित लोगों ने अनोखे अंदाज में इस साल का रक्षाबंधन मनाया।

कोरोना संक्रमित लोगों ने इस साल ऑनलाइन राखियां और ऑनलाइन ही अपनी बहनों को शगुन दिया । ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मदद से लोगों ने अपनी बहन को शगुन दिया और ऑनलाइन ही अपनी बहनों के लिए उपहार ऑर्डर कर दिए ।

कोरोना संक्रमित लोगों ने ऑनलाइन राखियां कलाई पर बंधवाई और ऑनलाइन बहनों को शगुन दिया ।

कोरोना वायरस की वजह से सभी त्योहार लगभग फ़ीके दिखाई दिए लेकिन फिर भी जितना हो सका लोगों ने इस बीमारी को त्यौहारों आर जादा हावी नहीं होने दिया ।हालाकि की संक्रमण ही हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है लेकिन अभी स्थिति स्थाई है यदि सूझ बूझ से काम लिया तो जल्द सब समन्या हो जाएगा ।