घाटा झेल रही हरियाणा रोडवेज की त्योहारों पर हुई दुगनी कमाई

0
228

लॉकडॉउन से लगातार घाटे में चल रही रोडवेज बसों ने रक्षाबंधन पर 3 दिन के अंदर करीब 18 लाख रुपए राजस्व कमाया पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई लॉकडाउन के बाद पहली बार रोडवेज की 1 दिन की कमाई करीब सात लाख तक पहुंची सवारियों के अनुसार डिपो ने 3 दिन में सबसे ज्यादा राजस्व कमाया है


लॉक डाउन के बाद अनलॉक-01 ₹ शुरू होने पर रोडवेज ने 6 जून से बसों का संचालन शुरू किया था सोशल डिस्टेंसिंग के कारण एक बस में 30 से ज्यादा सवारियों को बैठाने पर पाबंदी थी । जो अब खत्म कर दी गई है अब चालक परिचालक 52 सीटर बस में 52 सवारियां बैठा सकते हैं

यात्रियों को मास्क के बिना बसों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा रक्षाबंधन को देखते हुए इस बार विभाग ने महिलाओं के लिए सफर फ्री नहीं किया था फिर भी काफी संख्या में सवारियों ने रोडवेज बसों में ही सफर किया


पानीपत डिपो प्रबंधन ने रक्षाबंधन पर प्रतिदिन 85 से 90 बसों को ही दौड़ने की प्लानिंग की थी लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों का संचालन बढ़ा दिया


4 अगस्त को 110 बसों को सड़कों पर उतारा गया इसका फायदा भी मिला 1 सप्ताह पहले तक रोडवेज की प्रतिदिन कमाई 3 लाख के आसपास थी


लेकिन जैसे ही त्यौहार नजदीक आया तो सफर करने वालों की बढ़ती संख्या के साथ ही विभाग के राजस्व में दोगुनी बढ़ोतरी देखने को मिली


अब रोडवेज की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर लौट भी शुरू हो गई है पर्व पर बसे 22 हजार किलोमीटर तक चली 3 दिन में बसों ने 55 हजार किलोमीटर तक का सफर तय कर करीब ₹18 लाख का राजस्व कमाया डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि रोडवेज में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है


लेकिन अभी बसों का संचालन बढ़ाने की अनुमति नहीं मिली है मुख्यालय में अब 52 सीटर बस में 52 सवारियां तक बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है वहीं रक्षाबंधन पर्व पर राजस्व से स्थिति में सुधार हुआ है ।