पैसा : केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही अपनी जनता के लिए अनेकों योजनाएं लेकर आते हैं | लेकिन किसी कारणवश हम तक इन योजनाओं के बारें में जानकारी नहीं पहुंचती | जिनको इन योजनाओं की आवश्यकता होती है वे इसका लाभ नहीं उठा पाते कारण होता है जानकारी न मिलना, योजना के लिए आवदेन कैसे दें इसका पता न होना |
जो योजनाओं के असली हकदार होते हैं वे बस सरकार को कोसते रहते हैं कि सरकार कुछ नहीं करती हमारे लिए, यदि हर किसी के पास योजनाओं की जानकारी हो तो वे इसका लाभ ले सकते हैं, लेकिन जानकारी न मिलने से जिसको आवश्यकता नहीं है वे इन योजनाओं का लाभ उठा लेते हैं और जरूरतमंदों तक यह नहीं पहुंच पाती और फिर वे सरकार को कोसते हैं |
पहचान फरीदाबाद अपनी जनता के लिए हर दिन केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजना या फिर हरियाणा सरकार दी जा रही योजनाओं के बारे में बताएगा | हमारा उद्देश्य है कि असली हकदार को उसका हक मिले, सभी तक जानकारी पहुंचे |
हमारी यह शुरुवात यदि आपको पसंद आति है तो इसे शेयर करें, लाइक करें ताकि और भी लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके |
आज जिस योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है “प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना” अटल पेंशन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं उपलब्ध कराती है| योजना के अंतर्गत आवेदन कर कोई भी लाभार्थी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात मासिक तौर पर पेंशन प्राप्त कर सकता है|
बुढ़ापा हो या जवानी पैसे की जरुरत सभी को पड़ती है | महामारी के इस दौर में साबित हुआ है कि पैसों के बिन जिदंगी की पटरी नहीं चल सकता है | केंद्र सरकार ने यह योजना मई 2015 में शुरू की थी | इससे पहले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए इस तरह की कोई योजना नहीं थी |
सभी सरकारों का अपना योगदान रहा है | लेकिन भाजपा ने जिस कदर गरीबों के लिए कदम उठाए हैं वे सराहनीय हैं | अटल पेंशन योजना में निवेश से रिटायर होने के बाद आप हर माह पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं | इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान है |
किसके लिए है अटल पेंशन योजना ?
इस योजना के तहत सभी को जरुरत है, लेकिन अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय निवेश शुरू कर सकता है. अटल पेंशन योजना में भाग लेने के लिए आपका बैंक खाता होना जरूरी है |
योजना में उम्र की है सीमा क्या है?
अटल पेंशन योजना के लिए लोगों को 6 भागों में बांटा गया है | अटल पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए | योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा |