PTI आंदोलन ले रहा बड़ा रूप आगामी 23 तारीख को होने वाले PTI एग्जाम को अब रद्द करने की उठ रही मांग

0
318

पीटीआई की नई भर्ती के लिए 23 अगस्त को रखें गए टेस्ट को रद्द करने और बर्खास्त पीटीआई को बहाल करने की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई 14 अगस्त को परिवार सहित गिरफ्तारी देंगे।

इन गिरफ्तारियों में अन्य सभी विभागों के कर्मचारी भी हजारों की तादाद में शामिल होकर पीटीआई के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए गिरफ्तारी देंगे। यह निर्णय बुधवार को सेक्टर 7 स्थित जिला कार्यालय में आयोजित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।

PTI आंदोलन ले रहा बड़ा रूप आगामी 23 तारीख को होने वाले PTI एग्जाम को अब रद्द करने की उठ रही मांग

जिला उप प्रधान अंतर सिंह केसवाल ने अध्यक्षता की और संचालन सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर ने किया है। बैठक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री व हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री भी मौजूद थे।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने जिला कार्यकारिणी में बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में रिक्त पदों बारे दी गलत जानकारी देने व कमजोर पैरवी करने की वजह से पीटीआई सुप्रीम कोर्ट में केस हारे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार इन निर्दोष बर्खास्त 1983 पीटीआई की सेवा बहाली के सभी विकल्पों पर गंभीरता से विचार करने की बजाय अपने कृत्यों पर पर्दा डालने के लिए इस मुद्दे का राजनैतिकरण करने में जुटी हुई है।

PTI आंदोलन ले रहा बड़ा रूप आगामी 23 तारीख को होने वाले PTI एग्जाम को अब रद्द करने की उठ रही मांग

उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई के अंतिम दौर में सरकार से राज्य में पीटीआई के रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांगी थी। ताकि 68 याचिकाकर्ताओं को रिक्त पदों पर एडजस्ट कर पीटीआई भर्ती को रेगुलराइज किया जा सके। लेकिन सरकार के निर्देश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 29 जनवरी,2020 को सुप्रीम कोर्ट में पीटीआई का कोई भी पद रिक्त न होने का हलफनामा दाखिल किया गया। जबकि आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी, 2020 को 1612 पद टीजीटी फिजिकल एजुकेशन ( स्टेट केडर सर्विस रूल,2012 के अनुसार पीटीआई का बदला हुआ पदनाम) के पद रिक्त थे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई इस गलत जानकारी देने के कारण और केस को मजबूती से डिफेंड न करने के कारण ही आज 1983 पीटीआई सड़कों पर धक्के खा रहे हैं। इसीलिए पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की हुई है। जिस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। जब तक सरकार ने नई भर्ती प्रक्रिया को रोकना चाहिए।

PTI आंदोलन ले रहा बड़ा रूप आगामी 23 तारीख को होने वाले PTI एग्जाम को अब रद्द करने की उठ रही मांग

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि चयन प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी नहीं है और भर्ती पुरी ट्रांसपेरेंसी के साथ हुई थी तथा बदले हुए मापदंड की सभी अभ्यर्थियों को प्रोपर सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि जिस बदले हुए मापदंडों के अनुसार पीटीआई की भर्ती की गई थी,इसी प्रकार टीचरों की 6 श्रेणियों की भर्ती हो रखी थी।

मीटिंग में मुख्य रूप से नगर निगम, बिजली, पशुपालन, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, वाईएमसीए विश्वविद्यालय, आदि विभागों के कर्मचारी हाजिर है। जिसमें मुख्य रुप से युद्धवीर खत्री राजबेल देशवाल, करतार सिंह, भीम सिंह, दर्शन सोया, रघबीर चौटाला, जगदीश चन्द्र,सुभाष देशवाल,मुकेश बेनीवाल, अशोक कुमार, सोनू सोया,नीरज ढकोलिया, सुभाष देशवाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे