ग्रेटर फरीदाबाद DPS स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में, हरियाणा शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फहराया तिरंगा

0
480

दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद के भव्य प्रांगण में देशभक्ति के भावों से ओत-प्रोत 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिक्षामंत्री एवं वनमंत्री हरियाणा श्री कंवरपाल गुज्जर जी आमंत्रित थे।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री नरेंद्र गुप्ता एम0एल0ए0 फरीदाबाद ,श्री राजेश नागर जी विधानसभा सदस्य, तिगांव, फरीदाबाद, श्री अजय गौड़, राजनीतिक सचिव-मुख्यमंत्री, श्री मनमोहन गर्ग डिप्टी मेयर हरियाणा

ग्रेटर फरीदाबाद DPS स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में, हरियाणा शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फहराया तिरंगा

श्री गोपाल शर्मा बी0जे0पी0 जिला अध्यक्ष, श्री अमरदीप जैन (एच.सी.एस.) सी.ई.ओ.,जिला परिषद एवं सी.ई.ओ., डी.आर.डी.ए.,जिला परिषद, श्री सतबीर मान (एच.सी.एस.) ए.डी.सी. कम सैक्रेेटरी, आर.टी.ए. फरीदाबाद श्री जितेन्दर कुमार एस.डी.एम. फरीदाबाद एवं फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपतियों में श्री प्रदीप मोहन्ती स्लेज हैमर,श्री गंुजन लखानी लखानी शूज, श्री रमेश गुप्ता प्रेसीडेंट विश्व हिंदु परिषद् हरियाणा, श्री बी0 आर0 भाटिया प्रेसीडेंट एफ0 आई0 ए0 और महारानी पेंट्स, श्री धर्मवीर गुप्ता चेयरमैन सुधा रस्तोगी डेंटल काॅलेज

श्री एच0 एस0 बांगा एम डी विक्टोरिया गु्रप ,श्री नरेंद्र अग्रवाल शिवालिक पेंट्स,एवं शिक्षा के क्षेत्र से श्री राजीव गिरधर प्रमोटर एम0डी0पी0एस0, श्री सुरेश चंद्रा प्रेसीडेंट एच0पी0एस0सी0 एवं प्रमोटर गैंड कोलंबस भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री विवेक दत्ता हिंदुस्तान सिक्योरिटी ,श्री अमन एवं श्रीमती श्वेता बुक्स एंड बियोंड, श्री राकेश गुप्ता आर0के0 फोर्ज, श्री पी0पी0 पसरीचा पी0पी0 स्टील, श्री सुरेश जैन, श्री के0के0 जैन,श्री तरुण गुप्ता,श्री नवीन गुप्ता,श्री निर्दोष गुप्ता,

ग्रेटर फरीदाबाद DPS स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में, हरियाणा शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फहराया तिरंगा

श्री प्रदीप सिंघल, श्री संजीव मल्होत्रा एवं श्री एस0पी0एस0 डागर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्वतंत्रता दिवस की इस मंगलमय एवं आनंदपूर्ण वेला पर समस्त विद्यालय परिवार प्रत्यक्षदर्शी बना। विद्यालय के प्रो. वी. सी. श्री रोहित जैनेंद्र जैन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सुरजीत खन्ना द्वारा समस्त उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ देकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल गुज्जर जी एवं गणमान्य अतिथियों के कर-कमलों से ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान के प्रति सम्मान समर्पित किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षित तोमर द्वारा प्रस्तुत स्वरचित कविता पाठ रहा जिसमें उन्होने देशभक्ति एवं संघर्ष के साथ आगे बढ़ने के साथ ही महामारी का सामना करने की प्रेरणा भी दी।

ग्रेटर फरीदाबाद DPS स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में, हरियाणा शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फहराया तिरंगा

विद्यालय के शिक्षक एवं श्क्षििकाओं ने समूहगीत ‘‘हम गीत नए सुनाएँ’’एवं भारतीय राज्यों की संस्कृति की झाँकी प्रस्तुत करते समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विद्यालय की नवीन परियोजना ळत्।ैच् ब्म्छज्म्त् का भी शिलान्यास माननीय मुख्य अतिथि के कर कमलों से किया गया और पौधारोपण करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि माननीय श्री कंवरपाल गुज्जर जी ने अपने अनुभवों ,प्रेरणादायक वक्तव्य एवं आशीर्वचन से हमें लाभान्वित करते हुए अपने अनुभवों एवं उद्देश्यों से अवगत करवाया।

उन्होंने समस्त शिक्षकगण को उनके कार्याें के लिए सराहा तथा विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर देश को सुदृढ़ , सुनियोजित ,सक्षम एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने का संदेश दिया । उन्होने पर्यावरण का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण पर बल दिया। साथ ही विद्यालय के हरे-भरे परिसर की प्रश्ंासा करते हुए फरीदाबाद का सबसे सुंदर एवं व्यवस्थित विद्यालय परिसर कहा।उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों एवं प्रयासों के लिए विद्यालय के प्रो. वी. सी. श्री रोहित जैनेंद्र जैन एवं प्रधानाचार्या को शुभकामनाएँ दीं।

ग्रेटर फरीदाबाद DPS स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में, हरियाणा शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फहराया तिरंगा

कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रेरणास्रोत प्रधानाचार्या श्रीमती सुरजीत खन्ना एवं विद्यालय के प्रो. वी. सी. श्री रोहित जैनेंद्र जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने उपस्थित अतिथिगण का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को भी देश का सक्रिय युवा बनने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा के प्रसार में यथासंभव प्रयासरत रहने का प्रण लिया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक पर किया गया जिसे 6000 से अधिक दर्शकों ने सराहा।